Monday, November 3, 2025
Homeटेक्नोलॉजीiQOO 15 का अनबॉक्सिंग वीडियो आया सामने, iPhone 17 को टक्कर देने...

iQOO 15 का अनबॉक्सिंग वीडियो आया सामने, iPhone 17 को टक्कर देने वाला फोन


Image Source : IQOO
आईकू 15

iQOO 15 को इस सप्ताह चीनी बाजार में पेश किया जाएगा। 20 अक्टूबर को लॉन्च होने वाले इस फ्लैगशिप फोन का अनबॉक्सिंग वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है। वीडियो में फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। आईकू में कंपनी Q3 डेडिकेटेड गेमिंग चिप इस्तेमाल करने वाली है, जो यूजर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर करेगा। इसके अलावा अनबॉक्सिंग वीडियो में इस फोन के लीजेंड एडीशन का बैक पैनल दिखा है। फोन का बैक पैनल पिछले साल आए iQOO 13 के मुकाबले फ्लैट है। वहीं, रियर कैमरा के साथ एक आईलैंड रिंग दी गई है। फोन में ऐसे कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं, जो iPhone 17 को कड़ी टक्कर दे सकता है।

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर इस फोन का अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर किया गया है। फोन के बैक पैनल पर ‘Monster Inside’ लिखा हुआ दिख रहा है। फोन के फ्रंट में पंच-होल डिजाइन दिया गया है, जिसके साथ मैटलिक एज देखे जा सकते हैं। फोन के वॉल्यूम और पावर बटन दाहिनी तरफ दी गई है। नीचे की तरफ USB Type C चार्जिंग और सिम कार्ड का स्लॉट दिया गया है।

मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स?

iQOO 15 को 6.85 इंच के बड़े LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 2K रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। यह फोन Samsung के प्रीमियम डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। फोन के डिस्प्ले में 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और अल्ट्रा सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 16GB रैम के साथ 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।

iQOO 15 फीचर्स (संभावित)
डिस्प्ले 6.85 LTPO AMOLED
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
स्टोरेज 16GB, 1TB
बैटरी 7000mAh, 100W, 50W
कैमरा 50MP + 50MP + 50MP, 32MP
OS Android 16, OriginOS 6

iQOO का यह फोन 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 मिल सकता है। यह फोन 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो पेरीस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

Jio और Airtel के Netflix वाले सस्ते रिचार्ज प्लान, फ्री में देखें अपने पसंदीदा मूवीज और शो





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments