आईकू 15
iQOO 15 का भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है और इसकी पक्की तारीख के बारे में कंपनी के एक अधिकारी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया है। iQOO 15 के हैडसेट जो iQOO 13 के सक्सेसर के तौर पर सामने आएंगे इनका चीन में डेब्यू हो ही चुका है और अब ये जल्द भारत में दस्तक देने वाले हैं।
iQOO 15 की लॉन्च डेट का टीजर आया सामने
इसमें उन्होंने भारत में यूजर्स से iQOO 15 की लॉन्च डेट का अनुमान लगाने के लिए कहा और ये एक स्पिन व्हील के जरिए घूमते हुए नवंबर का महीना दिखा रहा था जिससे पता चल रहा था कि फोन नवंबर में लॉन्च होगा। वहीं आगे चलकर स्पिनव्हील का चक्का 27 तारीख पर आकर रुक गया जो दिखा रहा है कि 27 नवंबर 2025 को iQOO 15 की लॉन्चिंग होनी तय हो गई है।
iQOO 15 के संभावित खास फीचर्स
इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ सस्पेंडेड डिको डिजाइन मिलेगा। फोन में 7000mAh बैटरी मिलेगी जो इसके लंबे समय तक चलने का दावा करता है। इसके अलावा इसमें OriginOS 6 की न्यू डिजाइन को टीज़ किया गया है जो बताता है कि नए यूजर इंटरफेस में डायनामिक ग्लो वाला स्मूद इफेक्ट मिलेगा।
नया यूजर इंटरफेस चीन में पहले से ही मिल रहा है और ये एप्पल के नए लिक्विड ग्लास डिजाइन से मेल खाता हुआ दिखता है। इसमें सर्कुलर एप आईकॉन्स हैं और कर्व्ड एज वाले विजेट्स भी मिलने वाले हैं। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम में रियल टाइम ब्लर अपग्रेड का फीचर मिलने वाला है और प्रोग्रेसिल ब्लर के साथ ये और इफेक्टिव हो जाता है। इसके कुछ फीचर्स स्टॉप-टू-स्टार्ट स्टॉपवॉच और कंट्रोल म्यूजिक प्लेबैक के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
iQOO 15 की कैमरा डिटेल्स
इस फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिलेगा। फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 50MP का ही अल्ट्रा वाइड और टेलीस्कोपिक पेरीस्कोपिक कैमरा का भी फीचर मिलेगा।
यह भी पढ़ें
Lava ने 7000 रुपये से सस्ता स्मार्टफोन किया लॉन्च, कम बजट में धांसू फीचर्स के साथ बढ़िया ऑप्शन

