जयपुर के रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स MT-400 टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जयपुर के राजेंद्र सिंह सिसोदिया और रंजू चेरियन ने 45 प्लस डबल्स वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
.
खिलाड़ियों ने सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। 45+ डबल्स में राजेंद्र सिंह सिसोदिया और कमरुद्दीन खान ने सुदीप जैन और नितेश लूथरा को 6-0, 6-2 से हराया, जबकि रंजू चेरियन और अरुण चौधरी ने नरेंद्र चौधरी और दानवीर यादव को 7-5, 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कार्यक्रम के संयोजक ललित सिंह तालेड़ा ने बताया- चौथे दिन एक भावनात्मक क्षण भी आया, जब रघु सिन्हा जी के भांजे सुधीर माथुर ने रघु सिन्हा साहब के साथ खेले राजेंद्र सिंह राठौड़ (कुडाला) को रघु शर्मा जी के जीवन पर आधारित पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राठौड़ ने रघु सिन्हा जी के साथ बिताए अपने अनुभव साझा किए।
सेमीफाइनल मुकाबलों के परिणाम
महिला एकल 30+ एलिस जॉय ने रानी मारवा कौर को 6–1, 6–0 से हराया। गिरिजा येटवाडेकर ने अरीना चटर्जी को 6–0, 6–1 से पराजित किया।
महिला एकल 45+ विभा चौधरी ने बबीता मोहन को 6–0, 6–2 से हराया। स्मिता रविंद्र ने रुचि शर्मा को 6–3, 6–2 से पराजित किया।
पुरुष एकल 55+ गुरुदर्शन रमन ने लक्ष्मीकांत तंवर को 6–2, 6–2 से हराया। रितेश लूथरा ने बालन रामदास को 6–0, 6–4 से पराजित किया।
पुरुष एकल 50+ जगदीश तंवर ने योगेश कोहली को 6–0, 6–0 से हराया। कमरुद्दीन खान ने कृष्णा कांत खंडेलवाल को 6–7(3), 6–4, 10–8 से हराया।
पुरुष एकल 45+ नरेंद्र सिंह चौधरी ने रोहन भसीन को 6–1, 6–3 से हराया। स्वर्णदीप सिंह ढोढी ने रंजू चेरियन को पराजित किया।
पुरुष एकल 40+ पुनर भसीन ने मधुसूदनन वेलराज को 6–1, 6–2 से हराया। रियाज अहमद ने राजीव झाकर को 6–1, 6–2 से पराजित किया।
पुरुष एकल 75+ अजीत पेंढारकर ने अशोक जिंदल को 6–1, 7–5 से हराया। सुरेश बजोरिया ने एनन टोगनाटा को 7–5, 7–6(5) से पराजित किया।
पुरुष एकल 70+ मैनफ्रेड नौमान ने जॉर्ज थॉमस को 7–6(4), 2–6, 10–3 से हराया। डॉ. आर.जे.एस. रंधावा ने सुरेंद्र मोहन को पराजित किया।
पुरुष एकल 65+ अजीत भारद्वाज ने मेहरप्रकाश कोडूरी को 6–4, 7–5 से हराया। ओ.पी. दीक्षित ने प्रमोद दीक्षित को 7–5, 6–4 से पराजित किया।
पुरुष एकल 60+ दीपांकर चक्रवर्ती ने लोकेश पुरोहित को 6–0, 6–0 से हराया। पुनीत गुप्ता ने सुदेश सिंह को 6–0, 6–1 से पराजित किया।

