Thursday, January 15, 2026
HomeएजुकेशनJEE Main: आखिरी समय में कैसे करें तैयारी? इन टिप्स और स्ट्रेटजी...

JEE Main: आखिरी समय में कैसे करें तैयारी? इन टिप्स और स्ट्रेटजी से कर सकते हैं बंपर स्कोर


Image Source : PIXABAY
सांकेतिक फोटो

जेईई मेन 2026 सेशन 1 की परीक्षा के आयोजन में अब 2 माह से भी कम समय बचा है। अगर आपने जेईई मेन 2026 जनवरी सेशन के लिए आवेदन किया है और इसमें शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। उम्मीदवार इसकी तैयारी में जी-जान से लगे हुए होंगे । इन आखिरी दिनों में भी, आप जो करते हैं, वह आपके स्कोर को काफी हद तक इंपेक्ट कर सकता है। आइए इस खबर के जरिए हम आखिरी समय की तैयारी के टिप्स देंगे, जो आपके काफी हद तक काम आ सकते हैं। 

रिवीजन पर फोकस करें

अब दब तैयारी में 2 माह से भी कम रह गया है तो उम्मीदवार सभी विषयों के रिवीजन पर फोकस करें। खास कर फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ में जरूरी फॉर्मूला, रिवाइजिंग की-कॉन्सेप्ट और प्रॉब्लम सॉल्विंग टेक्निक पर फोकस करें। अधिक महत्व वाले विषयों को प्राथमिकता दें।

मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें

आखिरी समय की तैयारी में मॉक टेस्ट पेपर लगाना शुरू कर दें। हर दिन कम से कम एक मॉक टेस्ट जरूर दें। परीक्षा के माहौल को बेहतर बनाने और समय स्किल मैनेजमेंट में सुधार करने के लिए नियमित रूप से फुल-लेंथ मॉक टेस्ट दें। इसके साथ ही अपने प्रदर्शन का एनालिसिस करें। 

टाइम सेट कर मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर सॉल्व करें

उम्मीदवार लगातार समय सेट कर मॉक टेस्ट दें और पिछले साल के पेपर सॉल्व करें। इससे आपके परीक्षा का रियल टाइम मैनेजमेंट अच्छा होगा। हर सेक्शन को टाइम सेट कर सॉल्व करें। 

हाई स्कोर वाले सब्जेक्ट्स पर फोकस करें

कोई भी परीक्षा क्यों न हो, मेहनत के साथ स्ट्रेटजी भी बहुत काम आती है, जो आपका प्रदर्शन बदल सकती है। ऐसे में आप उन विषयों का चयन करें जिनमें कम जटिलता के साथ हाई स्कोरिंग की संभावना हो। 

टाइम मैनेजमेंट

तैयारी के साथ-साथ टाइम मैनेजमेंट का बेहद खयाल रखें। बीच-बीच में समय-समय पर ब्रेक अवश्य लें।  एक ऐसा शेड्यूल बनाएं जिसमें ब्रेक भी शामिल हो, जिससे आपको प्रॉपर रेस्ट मिल सके। कठिन प्रश्नों पर बहुत अधिक समय बर्बाद करने से बचें; आसान सवाल को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करें। 

नोट्स से करें अपनी तैयारी 

अब वो समय आ गया है जब आप कितबों से थोड़ा हटकर अपने अपने शॉर्ट नोट्स बनाएं और उससे पढ़ें।

क्विक रिवीजन प्लान

आखिरी वीक के लिए उम्मीदावर एक क्विक रिवीजन प्लान जरूर तैयार करें।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments