सांकेतिक फोटो
JEE Main 2026: जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बेसब्री से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2026 जनवरी सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी। हाल में ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2026 सेशन 1 और सेशन 2 का टेंटेटिव एग्जाम शेड्यूल जारी किया था, जिसमें यह भी बताया गया था कि सेशन के लिए आवेदन अक्टूबर के बाद शुरू होंगे। एक बार शुरू होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन को भर सकेंगे। हालांकि, रजिस्ट्रेशन तारीख और समय को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
शुरू होने पर नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकेंगे।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
एनटीए द्वारा जारी किए गए टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, अप्रैल सेशन की परीक्षा (टेंटेटिव एग्जाम डेट्स) 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। सेशन 2(अप्रैल सेशन) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- अभ्यर्थी की तस्वीर, हस्ताक्षर
- प्रमाणपत्र/अंक-पत्र और दिव्यांगजन/दिव्यांगजन्य दिव्यांगजन प्रमाणपत्र (जहां भी लागू हो) की स्कैन की गई तस्वीरें
- हाल ही में ली गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर रंगीन होनी चाहिए, जिसमें सफेद पृष्ठभूमि पर कान सहित 80% चेहरा (बिना मास्क के) दिखाई दे।
- फोटोग्राफ का नाम ‘फोटोग्राफ’ होना चाहिए और उसका आकार JPG/JPEG प्रारूप (स्पष्ट रूप से पठनीय) में 10 kb से 300 kb के बीच होना चाहिए।
- हस्ताक्षर फ़ाइल का नाम ‘हस्ताक्षर’ होना चाहिए और उसका आकार JPG/JPEG प्रारूप (स्पष्ट रूप से पठनीय) में 10 kb से 50 kb के बीच होना चाहिए।
- दसवीं कक्षा या समकक्ष प्रमाणपत्र/अंक-पत्र की स्कैन की गई प्रति का नाम ‘दसवीं कक्षा प्रमाणपत्र’ होना चाहिए और उसे 10 kb से 300 kb के बीच (स्पष्ट रूप से पठनीय) PDF होना चाहिए।
- दिव्यांग/दिव्यांगजन प्रमाणपत्र की स्कैन की गई प्रति का नाम ‘विकलांगता प्रमाणपत्र’ होना चाहिए और उसे 10 kb से 300 kb के बीच (स्पष्ट रूप से पठनीय) PDF होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 परीक्षा की तारीखों का हो गया ऐलान, जान लें कब से कब तक होगा एग्जाम

