Monday, December 1, 2025
Homeटेक्नोलॉजीJio का फ्री Google AI Pro सब्सक्रिप्शन कैसे करें क्लेम, यहां है...

Jio का फ्री Google AI Pro सब्सक्रिप्शन कैसे करें क्लेम, यहां है स्टेप-बाई-स्टेप गाइड


Image Source : INDIA TV
जियो-गूगल

Jio Free Google AI Pro Subscription: रिलायंस जियो ने 18 महीने का फ्री गूगल एआई प्रो सब्सक्रिप्शन अपने सभी यूजर्स को देना शुरू कर दिया है। इस भारतीय टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने दुनिया के सबसे बड़े टेक जॉएंट के साथ मिलकर यूजर्स को डेढ़ साल के लिए जेमिनी का फ्री एक्सेस देने के लिए हाथ मिलाया है। जियो गूगल फ्री एआई प्रो (Jio Google free AI Pro) रिलायंस जियो और गूगल के बीच एक साझेदारी है और इसके तहत जियो यूजर्स 18 महीने के लिए Google AI Pro सब्सक्रिप्शन का मुफ्त में फायदा ले सकते हैं। 

कौन ले सकता है इसका बेनेफिट?

शुरुआत में यह ऑफर 18 से 25 वर्ष के एज क्लास के यूजर्स के लिए था लेकिन अब इसे सभी उम्र के योग्य जियो यूजर्स के लिए मुहैया करा दिया गया है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर के पास एक एक्टिव जियो 5G प्लान होना चाहिए। 

इसे कैसे क्लेम करें?

यूजर MyJio ऐप के जरिए इस ऑफर को क्लेम कर सकते हैं। ऐप में उन्हें इस सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट करने का विकल्प मिलेगा।

इसके तहत कौन-कौन सी सर्विसेज मिलती हैं?

यह ऑफर जिये के 5G यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिसमें उन्हें गूगल की प्रीमियम एआई सेवाओं जैसे Gemini Pro का एक्सेस मिलता है। इसकी सामान्य बाजार कीमत लगभग 35,100 रुपये है। यह सब्सक्रिप्शन एडवास्ंड AI क्षमताओं का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। 

यूजर Google के सबसे सक्षम AI मॉडल का उपयोग कर सकते हैं यानी उनको जेमिनी 2.5 Pro का एक्सेस मिल जाएगा। इमेज और वीडियो बनाने के लिए हाई लिमिट मिलती हैं जिसमें वीडियो के लिए Veo 3.1 टूल शामिल है। 2TB क्लाउड स्टोरेज का बंपर फायदा मिलता है जिसमें गूगल ड्राइव, जीमेल और गूगल फोटोज पर 2 टेराबाइट क्लाउड स्टोरेज मिलता है। नोटबुकएलएम (NotebookLM) का उपयोग कर सकते हैं जैसे रिसर्च और लेखन जैसे कामों के लिए इस टूल का यूज किया जा सकता है। 

जियो गूगल फ्री एआई प्रो (Jio Google Free AI Pro) ऑफर को क्लेम करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें। यह ऑफर Jio True 5G यूजर्स के लिए है।

जियो गूगल फ्री एआई प्रो क्लेम करने के स्टेप्स-

  • अपने स्मार्टफोन में MyJio एप्लिकेशन लॉन्च करें।
  • ऐप के होम स्क्रीन पर या मेनू में JioEngage (जियोएंगेज) या Engage सेक्शन खोजें और उस पर टैप करें।
  • JioEngage सेक्शन में Jio True 5G Welcome Offer या Google AI Pro से संबंधित बैनर खोजें।
  • ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी देखने और क्लेम प्रोसेस शुरू करने के लिए उस बैनर पर टैप करें।
  • बैनर पर टैप करने के बाद आपको ऑफर को Claim Now (अभी क्लेम करें) या Activate (सक्रिय करें) करने का ऑप्शन दिखाई देगा। उस बटन पर टैप करें।
  • अगर जरूरी हो तो ऑफर से संबंधित नियम और शर्तों को पढ़ें और स्वीकार करें।
  • एक बार जब आप क्लेम प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो आपको MyJio ऐप में या Google One ऐप में ऑफर सक्रिय होने की पुष्टि (confirmation) प्राप्त होगी।

ऑफर एक्टिव होने के बाद कैसे पता चलेगा? 

गूगल खाते को 18 महीने के लिए Google One AI Premium मेंबरशिप में अपग्रेड किया जाएगा और आपको जीमेल, ड्राइव और फोटोज के लिए 2TB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। जेमिनी एडवांस्ड जो कि गूगल का एडवांस्ड AI मॉडल है और इसके अलावा और दूसरी AI प्रीमियम सुविधाओं तक आपकी पहुंच हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

Digital Arrest को लेकर NPCI की नई चेतावनी, बताया फर्जी कॉल आने पर क्या करें?





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments