जियो ब्रॉडबैंड
हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत तो आजकल सभी को है और व्यापारियों को खासकर अपने कारोबार के दौरान इसकी जरूरत होती है। Jio ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट के मोर्चे पर अपना सिक्का जमाया है और टेलीकॉम सेक्टर में नई डिजिटल क्रांति लाकर सभी का काम बेहद आसान बनाया है। अब JioAICloud स्टोरेज के जरिए अपने बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान में हाई स्पीड इंटरनेट, सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज के साथ आंत्रप्रेन्योर्स को शानदार कम्यूनिकेशन सेवाओं को मुहैया करा रहा है। Jio बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान को लेकर नया अपडेट प्लान सामने आया है और इसे खासतौर पर छोटे और मध्यम व्यापारियों (MSME) के लिए एक सौगात माना जा सकता है। क्लाउड और कनेक्टिविटी को एक साथ लाकर जियो का लक्ष्य है कि छोटे और मध्यम व्यापारियों की क्षमता बढ़ाई जा सके और और उनके डेटा मैनेजमेंट को और आसान बनाया जाए।
Jio के दो नए ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगा 200GB तक का जियो क्लाउड स्टोरेज
पहला प्लान
Jio ने अपने बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान को JioAICloud एंटरप्राइस स्टोरेज के साथ मिलाकर एक संयुक्त पैकेज बनाया है जिसमें हाई स्पीड इंटरनेट के साथ क्लाउड स्टोरेज और वॉइस सर्विसेज (टेलीकॉम टॉक के जरिए) मिल पाएंगी। इसके पहले प्लान की बात करें तो 801 रुपये के प्लान में 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ सालाना 39,600GB का कोटा मिलेगा। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग तो मिलेगी ही, पैरेलल रिंगिंग के साथ 100GB का JioAICloud क्लाउड एंटरप्राइस स्टोरेज का फायदा कारोबारियों को मिलने जा रहा है।
दूसरा प्लान
1001 रुपये के प्लान को देखें तो 200GB का JioAICloud क्लाउड एंटरप्राइस स्टोरेज मिलेगी और इसमें 200 Mbps की बेहद तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इसके अलावा इसमें पहले प्लान के तहत ही 39,600GB का सालाना डेटा कोटा मिलेगा, वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग और पैरेलल रिंगिग के साथ वॉइस लाइन की सुविधा ले पाएंगे। गौर करने वाली बात ये है कि जब हाई स्पीड डेटा पूरी तरह खत्म हो जाएगा तो इसकी स्पीड घटकर 1Mbps रह जाएगी।
अगस्त में रिलायंस ने जोड़े JioAICloud के तहत AI-पावर्ड फीचर्स
इसी साल अगस्त में रिलायंस ने JioAICloud के तहत नए AI-पावर्ड फीचर्स को अपने सेवाओं में शामिल किया और इसके तहत सर्च कैटेगरी को और बेहतर बनाने में मदद मिली तथा क्रिएटिव टूल्स को अपनाया गया। 2024 में जब ये सर्विस लॉन्च हुई थी तो उस समय सभी जियो यूजर्स को 100GB का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मुहैया कराया गया था।
कब तक मिलेगा 200GB तक का अपडेटेड जियो क्लाउड स्टोरेज
जियो की तरफ से इस सर्विस के रोलआउट की आधिकारिक तारीख की अभी घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन बहुत जल्द ये अपडेटेड फीचर्स यूजर्स को मिलने लगेंगे।
यह भी पढ़ें
24200mAh बैटरी और प्रोजेक्टर फीचर के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला टैबलेट

