Monday, November 3, 2025
Homeलाइफस्टाइलKabir Das Jayanti 2025 Wishes: कबीर दास जयंती कल, दोस्तों और करीबियों...

Kabir Das Jayanti 2025 Wishes: कबीर दास जयंती कल, दोस्तों और करीबियों को भेजें ये शुभकामनाएं


Happy Kabir Das Jayanti 2025 Wishes in Hindi: कबीर दास जोकि 15वीं सदी के एक महान संत के रूप में जाने जाते हैं. वे महान संत होने के साथ ही महान कवि और समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक दोहों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों, अंधविश्वास और पाखंड को दूर करने का भरभस प्रयास किया. आज वर्षों बीत जाने के बाद भी कबीर दास के दोहे हर किसी के जुबां पर होते हैं.

खास बात यह है कि करीब दास ने सामाजिक भेदभाव और असामना को दूर करने के लिए अपने जीवनकाल में कई दोहे और कविताओं की रचना की जोकि आज भी प्रासंगिक हैं. कहा जाता है कि, कबीर दास का जन्म एक विधवा ब्राह्मणी के गर्भ से हुआ था. समाज के डर से उस महिला ने कबीर दास को काशी में छोड़ दिया, जहां एक निसंतान दंपती ने कबीर को अपनाया और उनकी परवरिश की.

पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कबीर दास जयंती मनाई जाती है. इस साल कबीर जयंती बुधवार 11 जून 2025 को है. इस खास मैके पर आप इन शुभकामनाओं के साथ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को कबीर जयंती की बधाई भेज सकते हैं.

यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान
शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान
कबीर जयंती की शुभकामनाएं

माला फेरत जुग गया, गया न मन का फेर।
कर का मन का डा‍रि दे, मन का मनका फेर॥
कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं

Kabir Das Jayanti 2025 Wishes: कबीर दास जयंती कल, दोस्तों और करीबियों को भेजें ये शुभकामनाएं

माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय।
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूगी तोय॥
कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं

Kabir Das Jayanti 2025 Wishes: कबीर दास जयंती कल, दोस्तों और करीबियों को भेजें ये शुभकामनाएं

 बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय।
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय॥
कबीर दास जयंती की शुभकामनाएं


Kabir Das Jayanti 2025 Wishes: कबीर दास जयंती कल, दोस्तों और करीबियों को भेजें ये शुभकामनाएं

दुःख में सुमिरन सब करें, सुख में करें न कोय
जो सुख में सुमिरन करे, तो दुःख काहे को होय!
कबीर दास जयंती की बधाई !


Kabir Das Jayanti 2025 Wishes: कबीर दास जयंती कल, दोस्तों और करीबियों को भेजें ये शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2025: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर, अगले एक महीने तक कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments