Monday, December 1, 2025
HomeबॉलीवुडKangana Ranaut: कंगना रनौत पर यूपी में चलेगा राष्ट्रद्रोह का केस, क्या...

Kangana Ranaut: कंगना रनौत पर यूपी में चलेगा राष्ट्रद्रोह का केस, क्या है वो पूरा मामला?


Last Updated:

Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश की सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आगरा में किसानों के अपमान और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में राष्ट्रद्रोह वाद दायर किया गया है. वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को इस केस की याचिका दाखिल की थी. कोर्ट ने कंगना द्वारा दायर रिवीजन याचिका को स्वीकार कर लिया है और अब इसी स्पेशल MP-MLA कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी.

Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ आगरा में किसानों के अपमान और राष्ट्रद्रोह का केस चलने जा रहा है. बुधवार को आगरा कोर्ट ने कंगना के खिलाफ दायर रिवीजन याचिका को स्वीकार कर लिया. अब स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी.

किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में 11 सितंबर 2024 को वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कोर्ट में वाद दायर किया था. आरोप है कि 26 अगस्त 2024 को दिए गए एक इंटरव्यू में कंगना ने ऐसे बयान दिए, जिससे किसानों और देशवासियों की भावनाएं ठेस पहुंची.

स्पेशल जज लोकेश कुमार की कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर 2025 की तारीख तय की. कोर्ट ने आदेश दिया है कि कंगना को उस दिन पेश होने के लिए तलब किया जा सकता है.

क्या कहा था कंगना रनौत ने?
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अगस्त 2024 में एक इंटरव्यू में कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और मर्डर हुए और बिल वापसी न होती तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी. इसके बाद वादी अधिवक्ता ने कंगना पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की. वकील रमाशंकर शर्मा ने बताया कि वे स्वयं किसान परिवार से हैं और 30 साल तक खेती-किसानी में लगे रहे.

किसानों की भावनाएं हुई थी आहत
उन्होंने कहा, ‘कंगना ने हमारी और लाखों किसानों की भावनाओं को आहत किया है. उनके बयान से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी अपमान हुआ है.’ कंगना ने 7 नवंबर 2021 को एक बयान में कहा था कि आजादी तब मिली जब 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई. वादी का कहना है कि इससे महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की अवहेलना हुई.

कंगना ने दिए थे कई विवादित बयान
किसान आंदोलन के वक्त बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई विवादित बयान दिए थे. अपने इन बयानों के कारण कंगना मीडिया ही नहीं बल्कि, सोशल मीडिया तक की सुर्खियों में छाई रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना ने आदोलनकारी किसानों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से तक कर दी थी. कंगना ने लिखा था, ‘खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए. इंदिरा गांधी ने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था.’

authorimg

Rahul Goel

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

कंगना रनौत पर यूपी में चलेगा राष्ट्रद्रोह का केस, क्या है वो पूरा मामला?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments