Monday, July 7, 2025
HomeदेशLive: घाना के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, अफ्रीकी धरती से चीन...

Live: घाना के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, अफ्रीकी धरती से चीन की चाल करेंगे नाकाम


Last Updated:

PM Modi Ghana Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की यात्रा की शुरुआत घाना से हो रही है. तीन दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक यात्रा है. पीएम मोदी घाना की संसद को स…और पढ़ें

पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा के तहत बुधवार सुबह घाना के लिए रवाना हो गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो गए, जिसकी शुरुआत अफ्रीकी देश घाना से हो रही है. यह यात्रा ऐतिहासिक इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि तीन दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली आधिकारिक यात्रा है. अफ्रीकी देशों में चीन लगातार ही अपने कर्ज का जाल बिछा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी की इस यात्रा को वहां बड़े उम्मीद से देखा जा रहा है. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर न सिर्फ भारत, बल्कि घाना में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है.

घाना में भारत के उच्चायुक्त मनीष गुप्ता ने इस यात्रा को ‘ऐतिहासिक क्षण’ करार देते हुए कहा कि पीएम मोदी का दौरा भारत-घाना संबंधों में एक नए युग की शुरुआत करेगा. पीएम मोदी वहां घाना की संसद को संबोधित करेंगे, जो कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला संबोधन होगा. इस दौरान वे घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें ऊर्जा, रक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया जाएगा.

authorimg

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T…और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T… और पढ़ें

homenation

Live: घाना के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, अफ्रीकी धरती से चीन की चाल करेंगे नाकाम



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments