Maharashtra Nikay Chunav 2026 LIVE: महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों में चुनाव प्रचार का शोर अब थम गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर की सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाकर अपनी ताकत दिखाई है. उन्होंने दावा किया कि नागपुर और मुंबई समेत पूरे राज्य में फिर से भगवा झंडा लहराएगा. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव की गलतियों के कारण ही शिवसेना का नाम और निशान उनके हाथ से निकल गया. पुणे में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अकेले चुनाव लड़ने का साहसिक फैसला लिया है. इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को बड़ा झटका दिया है. आयोग ने ‘लाडकी बहिन’ योजना की अग्रिम किस्त जारी करने पर रोक लगा दी है. विपक्ष ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया था. मुंबई में नवाब मलिक ने राज ठाकरे की नफरत वाली राजनीति की कड़ी आलोचना की है.
4.53 PM | नांदेड़ में चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नांदेड़ में नगर निकाय चुनाव से पहले माहौल काफी गरमा गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं. इसी कड़ी में प्रवर्तन एजेंसियों ने भारी मात्रा में अवैध शराब, गांजा और घातक हथियार जब्त किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 929 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. इनमें से कई लोगों को जिला बदर (तड़ीपार) भी किया गया है. राज्य के नांदेड़ सहित 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं. चुनाव से ठीक पहले इस तरह की जब्ती ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर लगातार छापेमारी कर रहे हैं. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है. हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जा रही है.
नांदेड़ में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस की टीमें सक्रिय हैं. 15 दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 के बीच अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान राज्य आबकारी विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने कुल 441.24 लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद की है. इसके अलावा छापेमारी में 2.2 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है. इस मामले में अब तक पांच अलग-अलग केस दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ भी एक बड़ा अभियान छेड़ा हुआ है. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने चार खंजर और सात तलवारें भी जब्त की हैं.
4.01 PM | आखिर देवेंद्र फडणवीस को नागपुर और मुंबई में जीत का इतना भरोसा क्यों है?
3.48 PM | क्या उद्धव ठाकरे की राजनीतिक पसंद ही शिवसेना के पतन का असली कारण बनी?
2.16 PM | पुणे में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अकेले चुनाव लड़ने का जोखिम क्यों उठाया?
1.53 PM | चुनाव आयोग ने लाडकी बहिन योजना के 3000 रुपये के भुगतान पर रोक क्यों लगाई?
12.26 PM | क्या नवाब मलिक और सचिन सावंत के आरोपों से मुंबई की राजनीति गरमा गई है?
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने राज ठाकरे पर नफरत और बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगाया है. मलिक ने कहा कि राज ठाकरे कभी उत्तर भारतीयों तो कभी मुस्लिमों को निशाना बनाते हैं. ऐसी राजनीति लंबे समय तक नहीं चलती और जनता इसे समझ चुकी है. उन्होंने भाजपा पर चुनाव के ध्रुवीकरण करने का भी गंभीर आरोप लगाया. उधर कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने एक तस्वीर साझा कर आरोप लगाया कि लोढ़ा ने सट्टेबाजी के आरोपी सोनू जलान की मदद ली है. सोनू जलान के संबंध अंडरवर्ल्ड और बड़े सट्टा रैकेट से होने के संकेत मिले थे. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि चुनाव प्रचार में ऐसे संदिग्ध लोगों का इस्तेमाल क्यों हो रहा है. इन आरोपों ने मतदान से ठीक पहले सियासी पारे को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.

