Live now
Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Breaking News Today Live Updates: मुंबई के पवई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या को लेकर नए चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. उधर मुंबई में एमवीए नेताओं की रैली पर विवाद होता दिखा. वहीं पीएम मोदी आज छत्ती…और पढ़ें
17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की मौत से कई सवाल उसुलझे रह गए.
मुंबई के पवई इलाके में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या का आज सुबह पुणे के वैकुंठ श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. शुक्रवार देर शाम जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को पुणे लाया गया था. पुणे पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सुबह करीब 2:30 बजे उसका अंतिम संस्कार किया गया.
जांच में सामने आया है कि रोहित आर्या ने पुलिस से निपटने के लिए एक फुलप्रूफ साजिश रची थी. उसने स्टूडियो की खिड़कियों और दरवाजों पर मोशन सेंसर लगाए थे और सीसीटीवी कैमरों के एंगल भी बदल दिए थे ताकि कोई अंदर का हाल न देख सके. हालांकि पुलिस ने बाथरूम के रास्ते स्टूडियो में प्रवेश कर मोशन सेंसर को डीएक्टिवेट किया और सभी बच्चों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की. इस दौरान हुई मुठभेड़ में रोहित आर्या को गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
इधर, मुंबई में सियासी तापमान बढ़ गया है. महा विकास आघाड़ी यानी शिवसेना (उद्धव गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोपों को लेकर आज बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इस रैली में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, राज ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. दोपहर एक बजे रैली की शुरुआत होगी और बीएमसी मुख्यालय की ओर मार्च निकाला जाएगा. हालांकि मुंबई पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं दी है, जिसके चलते टकराव की आशंका जताई जा रही है. एमवीए नेताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश हो रही है, जिसका वे शांतिपूर्ण विरोध करेंगे.
वहीं रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रजत महोत्सव समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान वह राज्य को 14,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज दिनभर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सुबह वे हृदय रोग से उबर चुके बच्चों से संवाद करेंगे, इसके बाद ब्रह्मकुमारी भवन ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन करेंगे. दोपहर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण और नई विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन कर राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे.
November 1, 2025 08:50 IST
रोहित आर्या का किया गया अंतिम संस्कार, केवल 5 लोग हुए शामिल
मुंबई के पवई स्थित एक स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या का आज सुबह (शनिवार) पुणे के वैकुंठ श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार शाम मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद देर रात उसका शव पुणे लाया गया। उसके बाद, पुणे पुलिस की कड़ी सुरक्षा में तड़के 2:30 बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार बेहद शांतिपूर्वक और बहुत कम लोगों की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान रोहित आर्या की पत्नी, बेटा, साला और दो अन्य रिश्तेदार मौजूद थे.

