Live now
Last Updated:
Breaking News Today Live Updates: ISRO आज LVM3 से नौसेना के लिए सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च करेगा, जो समुद्री निगरानी और संचार क्षमताओं को मजबूत करेगा. उधर दिल्ली में एम्स के पास AQI 421 गंभीर स्तर पर रिकॉर्ड किया…और पढ़ें
एलवीएम-3 ‘बाहुबली’ रॉकेट सीएमएस-03 संचार सैटेलाइट को लेकर अंतरिक्ष जाएगा.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) आज भारतीय नौसेना के लिए अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है. भारत के सबसे शक्तिशाली रॉकेट LVM3 से यह लॉन्च भारतीय समयानुसार शाम 4:56 बजे किया जाएगा. यह LVM3 की पांचवीं उड़ान होगी. यह सैटेलाइट नौसेना की समुद्री निगरानी और संचार क्षमताओं को और अधिक मजबूत करेगी. इस मिशन से भारत की रणनीतिक और तकनीकी क्षमता नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी.
उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, AIIMS और उसके आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 421 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसी हवा में लंबे समय तक रहना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए आपात उपायों पर चर्चा शुरू कर दी है.
वैसे आज का दिन भारतीय खेल इतिहास के लिए भी अहम है. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. भारत की महिला टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है और इस बार पूरा देश टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहा है. देशभर में फैंस मंदिरों में प्रार्थना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर #CheerForIndia ट्रेंड कर रहा है.
November 2, 2025 08:50 IST
दिल्ली में जहरीली हवा ने फिर बजाई खतरे की घंटी, AQI 400 के पार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता रविवार को और बिगड़ गई है. AIIMS और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. यह आंकड़ा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक है. शनिवार को दिल्ली का औसत AQI 245 ‘Poor’ श्रेणी में था, लेकिन केवल 24 घंटे में ही राजधानी की हवा ने ‘Very Poor’ से ‘Severe’ श्रेणी की ओर खतरनाक छलांग लगाई.
CPCB के मॉनिटरिंग डेटा के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘Severe’ स्तर पर पहुंच गई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में ‘Very Poor’ स्तर दर्ज किया गया.
सुबह 8 बजे के प्रमुख केंद्रों पर AQI रीडिंग…
आनंद विहार – 298
अलीपुर – 258
अशोक विहार – 404
चांदनी चौक – 414
द्वारका सेक्टर-8 – 407
ITO – 312
मंदिर मार्ग – 367
ओखला फेज-2 – 382
पतपड़गंज – 378
पंजाबी बाग – 403
आरके पुरम – 421
लोधी रोड – 364
रोहिणी – 415
सिरीफोर्ट – 403
इन आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली के ज्यादातर हिस्से ‘गंभीर’ या ‘बहुत खराब’ प्रदूषण श्रेणी में पहुंच चुके हैं. सरकारी एजेंसियों ने प्रदूषण को कम करने के लिए ट्रक-माउंटेड वॉटर स्प्रिंकलर और धूल नियंत्रण उपायों को कई इलाकों में तैनात किया है. वहीं CAQM ने 1 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में BS-III और उससे नीचे के मानक वाले वाणिज्यिक वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि हवा की स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके.
November 2, 2025 08:30 IST
ISRO का बाहुबली रॉकेट तैयार, आज अंतरिक्ष ले जाएगा सबसे भारी सैटेलाइट
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज एक और ऐतिहासिक मिशन के लिए तैयार है. आज इसरो अपने अब तक के सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 को अंतरिक्ष में भेजने जा रहा है. लगभग 4,410 किलोग्राम वजनी यह सैटेलाइट भारतीय धरती से लॉन्च किया जाने वाला अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट होगा, जिसे जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में स्थापित किया जाएगा.
इस मिशन को इसरो का ‘मेगा लॉन्च’ कहा जा रहा है, क्योंकि इसे ले जाने वाला ‘बहुबली रॉकेट’ LVM3-M5 पूरी तरह तैयार है और लॉन्चपैड पर अपनी उड़ान के इंतजार में है.
इसरो ने बताया कि 43.5 मीटर ऊंचा यह रॉकेट, जो 4,000 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने में सक्षम है, को पूरी तरह इंटीग्रेट कर दूसरे लॉन्च पैड पर शिफ्ट किया जा चुका है. प्री-लॉन्च ऑपरेशन्स की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लॉन्च का समय भारतीय समयानुसार शाम 5:26 बजे तय किया गया है.
इसरो के अनुसार, CMS-03 के सफल प्रक्षेपण से भारत की संचार और रक्षा क्षमताओं में एक नई छलांग लगाई जाएगी. यह सैटेलाइट खास तौर पर भारतीय नौसेना और अन्य सामरिक एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
November 2, 2025 08:25 IST
सऊदी अरब में पुलिस की गोली से भारतीय की मौत, शव के इंतजार में परिवार
झारखंड के गिरिडीह के प्रवासी मजदूर विजय कुमार महतो की 8 दिन पहले सऊदी अरब में गोली लगने से मौत हो गई. उनके पिता ने कहा, ‘… उसके सभी साथी सऊदी अरब जा रहे थे और वह उन सभी के साथ गया था… उसे गोली मार दी गई… वहां पुलिस और लोगों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उसी के बीच उसे गोली लगी थी. उसकी मौत 1 हफ्ते बाद हुई थी. अभी उसकी लाश सऊदी अरब में है. हमारी मांग है कि उसके दोनों बच्चे होस्टल में पढ़ते हैं… कंपनी को मुआवजा देना होगा वरना हम दिल्ली में धरना देंगे…’

