Monday, November 3, 2025
HomeदेशLive Update: सहारा ग्रुप की संपत्तियों की बिक्री से जुड़े मामले में...

Live Update: सहारा ग्रुप की संपत्तियों की बिक्री से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी


Last Updated:

Sahara Group Property Sale Case: सुप्रीम कोर्ट में सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एम्बी वैली और सहारा शहर को अडानी प्रोपर्टीज लिमिटेड को बेचने की अनुमति मांगी है. इस मसले पर शीर्ष अदालत में सुनवाई चल रही है.

सुप्रीम कोर्ट में सहारा की संपत्ति बेचने से जुड़े केस में सुनवाई चल रही है.

Live Update: सहारा ग्रुप की संपत्तियों की बिक्री से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. ग्रुप की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल कोर्ट में अपनी दलील दे रहें हैं. सहारा समूह की विवादों से घिरी संपत्तियों को देश की एक चर्चित बड़ी कंपनी को बेचने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर रहा है. सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट से मुंबई की एम्बी वैली और लखनऊ के सहारा शहर को अडानी प्रोपर्टीज लिमिटेड को बेचने की अनुमति मांगी है.

दरअसल, एम्बी वैली और सहारा शहर जैसी प्रमुख संपत्तियों को बेचने से जुड़े इस प्रस्ताव ने निवेशकों के हितों और समूह के कर्ज चुकाने की प्रक्रिया को नई दिशा देने की उम्मीद जगाई है. प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. आवेदक पक्ष के वकील की दलील है कि ये जमीनें देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं.

हमने संबंधित पक्षों को पत्र लिखकर बताया कि हम इन्हें खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. हम किसी भी प्रस्ताव की बराबरी करने को तैयार हैं. इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हो सकता है कि कुछ बोलीदाता आपसे 10 गुना ज़्यादा कीमत की पेशकश करें. फिर जस्टिस सुंदरश ने कहा कि यहां एक समस्या यह है कि पक्षकारों के बीच प्रतिस्पर्धी हित जुड़े हुए हैं. हमें पूरी योजना को ध्यान में रखकर विचार करना होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

Live: सहारा की संपत्तियों की बिक्री से जुड़े मामले में सुप्रीम सुनवाई जारी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments