प्रतीकात्मक फोटो
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) स्नातक(UG) काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक को एक्टिव कर कर दिया है। लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया गया है। MBBS, BDS, BSc नर्सिंग और आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
कितने राउंड में होगी काउंसलिंग?
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें एक अतिरिक्त रिक्ति राउंड भी शामिल होगा। आधिकारिक समय-सीमा के अनुसार, पंजीकरण जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। उम्मीदवार 22 से 28 जुलाई के बीच अपनी पसंद भरकर उसे लॉक कर सकेंगे। सीट आवंटन परिणाम 1 से 6 अगस्त, 2025 के बीच घोषित किए जाएंगे।
NEET UG 2025 काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद ‘NEET UG 2025 काउंसलिंग 2025 राउंड 1’ लिंक पर जाएँ।
- इसके बाद अगर आपने पंजीकरण नहीं कराया है, तो अपना पंजीकरण कराएँ।
- सफल पंजीकरण के बाद, आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को जमा करें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
राउंड 1 के लिए आवेदन करने हेतु डायरेक्ट लिंक
पंजीकरण शुल्क
केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अंतर्गत 15 प्रतिशत AIQ कोटे में प्रवेश के लिए:
- अनारक्षित, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग – 1,000/- रुपये
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन – 500/- रुपये
डीम्ड विश्वविद्यालय –
- शुल्क – 5,000/- रुपये
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- एनटीए द्वारा जारी नीट प्रवेश पत्र
- एमसीसी द्वारा जारी नीट सीट आवंटन पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र (यदि मैट्रिक प्रमाण पत्र पर यह प्रमाण पत्र नहीं है)
- एनटीए द्वारा जारी नीट परिणाम/रैंक पत्र
- दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र और अंकतालिका
- बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- 8 पासपोर्ट आकार के फोटो (आवेदन पत्र पर चिपकाए गए फोटो के समान)
- पहचान प्रमाण पत्र (आधार/पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस)