मोटोरोला एज 70 अल्ट्रा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मोटोरोला जल्द अपना फ्लैगशिप फोन Edge 70 Ultra लॉन्च करने वाला है। हाल ही में मोटोरोला के इस फ्लैगशिप फोन की डिटेल्स सामने आई है। फोन के रैम समेत कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। इस फोन के बारे में पिछले कुछ समय से जानकारियां सामने आ रही है। यह इस साल लॉन्च हुए Motorola Edge 50 Ultra को रिप्लेस करेगा।
कैमरा में बड़ा अपग्रेड
Motorola के इस फ्लैगशिप फोन को मॉडल नंबर XT2603-1 के नाम से लिस्ट किया गया है। गीकबेंच पर मिली जानकारी के मुताबिक, फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकता है और इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। मोटोरोला का यह फोन पेरीस्कोप टेलीस्कोप लेंस के साथ पेश किया जा सकता है। गीकबेंच पर इसे सिंगल कोर टेस्ट में 2,636 और मल्टीकोर में 7,475 स्कोर मिला है।
मोटोरोला का यह फोन 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी पहले इस फोन को चीनी बाजार में उतारेगी। इसके बाद इसे अमेरिका, यूरोप और भारत जैसे देशों में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की कीमत 800 से 900 डॉलर यानी लगभग 65,000 रुपये से 75,000 रुपये के बीच हो सकती है।
मोटोरोला अपने इस अपकमिंग फोन के कैमरा को भी अपग्रेड कर सकता है। इस फोन में 50MP के तीन कैमरे मिल सकते हैं। इनमें एक पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इसके अलावा फोन के फ्रंट कैमरा में भी LED लाइट का सपोर्ट मिलेगा।
मोटोरोला इस सीरीज में Edge 70 पहले ही लॉन्च कर चुका है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। कंपनी इस फोन में 4,800mAh की बैटरी देती है, जिसके साथ 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह फोन 6.7 इंच के बड़े pOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें –
संचार साथी ऐप पर यूजर डेटा चोरी को लेकर उठे सवाल का DoT ने दिया जवाब, कही ये बड़ी बात

