प्रतीकात्मक फोटो
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के पहले दौर के लिए सीट आवंटन परिणाम तिथि को संशोधित किया है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस को चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय काउंसिलिंग नीट यूजी 2025 में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिनांक 05/08/2025 को जारी नोटिस में ऑल इण्डिया काउंसिलिंग के प्रथम चरण की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है। अतः दिनांक 06/08/2025 को मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय काउंसिलिंग के निर्धारित सीट आवंटन के परिणाम को स्थगित किया जाता है। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्टेट कोटा सीटों की काउंसिलिंग की रिवाईज्ड समय सारणी जारी किए जाने के उपरान्त मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय काउंसिलिंग के प्रथम चरण की संशोधित समय सारणी जारी की जाएगी।”
कैसे चेक कर सकेंगे MP नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट?
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अपने राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुलेगी, जहां उम्मीदवारों तो मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- इसके बाद सीट अलॉटमेंट रिजल्ट खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।

