प्रतीकात्मक फोटो
अगर आपने भी नीट पीजी 2025 परीक्षा के लिए अप्लाई किया है और इसमें शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड यानी NBEMS द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट पीजी) 2025 परीक्षा शहरों के बारे में विवरण 21 जुलाई को जारी किए जाएंगे। नोटिस के अनुसार, परीक्षा शहरों के बारे में विवरण ईमेल के माध्यम से आवेदकों को सूचित किया जाएगा।
जानकारी दे दें कि शहर सूचना पर्ची में परीक्षा केंद्र का नाम बताए बिना उसका स्थान लिखा होगा। परीक्षा केंद्र का विवरण नीट पीजी एडमिट कार्ड पर दिया जाएगा, जिसमें परीक्षा केंद्र का सटीक विवरण और समय भी लिखा होगा।
कब जारी होंगे प्रवेश पत्र?
बोर्ड की तरफ से नीट पीजी 2025 के लिए एडमिट कार्ड को 31 जुलाई को एडमिट कार्ड अपलोड किए जाएंगे।
कब होना है परीक्षा का आयोजन?
बता दें कि नीट पीजी 2025 परीक्षा को 3 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाना है।
एग्जाम पैटर्न क्या है?
इस परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, इसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए केवल अंग्रेजी भाषा में 4 उत्तर विकल्प/विचलन विकल्प होंगे। अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न में दिए गए 4 उत्तर विकल्पों में से सही/सर्वोत्तम/सबसे उपयुक्त उत्तर चुनना होगा। इस परीक्षा के लिए समय 3 घंटे 30 मिनट है।
एडमिट कार्ड को कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवार वहां मांगे गए विवरण को दर्ज करें।
- इतना करते ही आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लें