प्रतीकात्मक फोटो
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) – स्नातक (यूजी) के लिए फाइनल सीट मैट्रिक्स को जारी कर दिया है। राउंड 1 के लिए फाइनल सीट मैट्रिक्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए आवेदन किया है, वे सभी MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर फाइनल सीट मैट्रिक्स को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि एमसीसी ने 21 जुलाई 2025 को NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई, 2025 है। सीट आवंटन परिणाम 31 जुलाई, 2025 को घोषित किया जाएगा।
कितने राउंड में होगी काउंसलिंग
इस वर्ष, एमसीसी तीन राउंड(राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3) में NEET UG काउंसलिंग 2025 आयोजित करेगा, जिसके बाद एक रिक्ति राउंड(स्ट्रे वैकेंसी राउंड) होगा।
निम्नलिखित सीटों के लिए की जा रही काउंसलिंग
- राज्यों की 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटें (एमबीबीएस/बीडीएस सीटें) (जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की भागीदारी उनके सीटों के योगदान के अधीन है),
- बीएचयू की 100 प्रतिशत एमबीबीएस/बीडीएस सीटें
- समूचे देश के एम्स की 100 प्रतिशत एमबीबीएस सीटें
- जेआईपीएमईआर की 100 प्रतिशत सीटें (पुडुचेरी/कराइकल)
- एएमयू की 100 प्रतिशत सीटें
- डीयू, आईपी विश्वविद्यालय (वीएमएमसी/एबीवीआईएमएस/ईएसआईसी डेंटल) की 85 प्रतिशत राज्य कोटा सीटें
- दंत चिकित्सा संकाय (जामिया मिल्लिया इस्लामिया) की 100 प्रतिशत सीटें, साथ ही जामिया के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत आंतरिक कोटा सीटें
- ईएसआईसी की 15 प्रतिशत आईपी कोटा सीटें।
NEET UG 2025 काउंसलिंग 2025: राउंड 1 के लिए कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद ‘NEET UG 2025 काउंसलिंग 2025 राउंड 1’ लिंक पर जाएँ।
- इसके बाद अगर आपने पंजीकरण नहीं कराया है, तो अपना पंजीकरण कराएँ।
- सफल पंजीकरण के बाद, आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को जमा करें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।