Last Updated:
OG Movie First Review: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘ओजी’ रिलीज हो गई है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने साबित कर दिया था कि फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म पावर-पैक्ड एंटरटेनर और 2025 की नई ब्लॉकबस्टर बताई जा रही है.
नई दिल्ली. पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ओजी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए जश्न शुरू हो चुका है. रिलीज से एक दिन पहले ही थिएटरों के बाहर दीवानगी साफ दिखाई दी. सिर्फ शहरों में ही नहीं, बल्कि पूरे आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में ओजी फिवर छाया हुआ है.

फिल्म का पहला प्रीमियर शो हो चुका है और सोशल मीडिया पर फैंस अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं. ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि फिल्म का पहला हाफ धांसू है. शुरुआत से ही फिल्म हाई नोट पर जाती है और पवन कल्याण का इंट्रोडक्शन थिएटर में सीटियां और तालियां गूंजा देता है.

पहला हाफ एक टिपिकल गैंगस्टर ड्रामा की तरह है जहां कई कैरेक्टर्स का इंट्रोडक्शन होता है. हालांकि, कुछ दर्शकों ने कहा कि इंटरवल तक प्लॉट थोड़ा स्लो लगता है, लेकिन इंटरवल ब्लॉक और फ्लैशबैक सीन काफी दमदार निकले. खासकर पवन कल्याण की प्रेजेंस हर फ्रेम में हावी रही. म्यूजिक डायरेक्टर थमन ने बैकग्राउंड स्कोर से फिल्म में जान डाल दी.

दूसरे हाफ की बात करें तो वहां फिल्म और भी ज्यादा ऊंचाई पकड़ लेती है. इमरान हाशमी का विलेन अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. प्री-क्लाइमैक्स और क्लाइमैक्स सीन को माइंड-ब्लोइंग बताया जा रहा है. खासकर मुंबई में ओजस गंभीर की री-एंट्री ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और विजुअल्स भी कमाल के बताए जा रहे हैं. हर सीन ग्रैंड और स्टाइलिश नजर आता है. फाइट सीक्वेंस और ‘सुव्वी सुव्वी’ सॉन्ग की विजुअल प्रेजेंटेशन ने भी दर्शकों को इंप्रेस किया है.

हालांकि कुछ दर्शकों का मानना है कि फिल्म उम्मीदों से थोड़ी कम निकली. बावजूद इसके, ज्यादातर रिव्यू इसे पावर-पैक्ड एंटरटेनर बता रहे हैं.

इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और प्रियांका अरुल मोहन इसमें लीड एक्ट्रेस हैं. इमरान हाशमी विलेन के किरदार में हैं, जबकि अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म के सिनेमैटोग्राफर रवि के. चंद्रन हैं.

कुल मिलाकर, फिल्म दर्शकों को पागल कर देने वाली बताई जा रही है. हालांकि, ये रिव्यू प्रीमियर टॉक के आधार पर हैं. असली रिव्यू के लिए कुछ और घंटों का इंतजार करना होगा.

