सांकेतिक फोटो
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड यानी ONGC में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में 2623 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर 2025 है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भर्ती के लिए किस आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इस विवरण से अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के माध्यम से हम इससे भिज्ञ होंगे।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। या यूं कहें के आवेदकों की आयु सीमा 6 नवंबर 2025 को 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी/आवेदक की जन्म तिथि 06.11.2001 और 06.11.2007 के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भऱकर जमा कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको पहले रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में एक प्रिंट आउट ले लें।
क्या है सेलेक्शन प्रोसेस
प्रशिक्षु का चयन विज्ञापन में निर्धारित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट में समान अंक होने पर, अधिक आयु वाले व्यक्ति पर विचार किया जाएगा। किसी भी समय किसी भी प्रकार का प्रचार या प्रभाव स्वीकार्य नहीं होगा और इसके परिणामस्वरूप उम्मीदवारी अस्वीकार की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
बेमेतरा में SUV ने एक मालवाहक गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत और सात घायल

