चैटजीपीटी 5.1
OpenAI ने ChatGPT का नया 5.1 वर्जन रोल आउट किया है। यह नया एआई मॉडल पुराने GPT 5.0 को रिप्लेस करेगा। सैम ऑल्टमैन की कंपनी ने इस नए मॉडल में कई बड़े अपग्रेड किए हैं। इसे दो एडवांस वेरिएंट्स- GPT 5.1- इंस्टैंट और GPT 5.1- थिंकिंग में लॉन्च किया गया है। ये दोनों एआई लैंग्वेज ज्यादा नेचुरल, कन्वर्सेशन इंगेजिंग और इंप्रूव्ड रीजनिंग और टास्क परफॉर्मेंस से लैस हैं।
GPT-5 लॉन्च होने के महज तीन महीने के अंदर ही कंपनी ने यह एडवांस वर्जन लॉन्च किया है। ChatGPT का यह नया वर्जन Google Gemini, Meta AI, Grok जैसे एआई टूल्स के लिए कड़ी चुनौती बन सकता है। कंपनी का दावा है कि यह एआई टूल इंसानों की तरह नेचुरल व्यवहार करेगा।
क्या है GPT-5.1?
GPT-5.1 एक एडवांस लार्ज लैंग्वेज मॉडल है, जिसका इस्तेमाल करके एआई टूल से इंटरैक्ट किया जाता है। इसके GPT-5.1 इंस्टैंट को फास्ट कन्वर्सेशन, रियल लाइफ डायलॉग जैसे कामों के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ GPT-5.1 थिंकिंग को डीप कन्वर्सेशन, रीजनिंग और जटिल टास्क के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, दोनों टूल्स में यूजर्स के क्वेरीज को इंसानों की तरह रिप्लाई करने की क्षमता होगी।
OpenAI ने इसमें नया पर्सनैलिटी प्रिसेट दिया है, जिसे यूजर्स अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को 8 अलग-अलग मोड्स चुनने का विकल्प मिलेगा, जिनमें डिफॉल्ट, प्रोफेशनल, फ्रेंडली, कैंडिड, क्विर्की, एफिशिएंट, नर्डी और साइनिकल शामिल हैं। ये सभी मोड्स चैटजीपीटी 5.1 के विहेवियर को सेट करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि यूजर्स को नेचुरल कन्वर्सेशन फील हो सके। इसके अलावा अतिरिक्त कस्टमाइजेशन टूल्स जैसे कि वार्म्थ, ब्रिविटी और रिटल टाइम में इमोजी इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी मिलेगा, जो पर्सनल चैट जैसा एक्सपीरियंस यूजर्स को देगा। यह फीचर सभी पुराने और नए चैट्स में काम करेगा।
ChatGPT के पेड यूजर्स जैसे कि Pro, Plus और Go के अलावा बिजनेस प्लान वाले यूजर्स को GPT-5.1 का एक्सेस पहले मिलेगा। फ्री यूजर्स के लिए यह लैंग्वेज बाद में रोल आउट किया जाएगा। एंटरप्राइज और एजुकेशन प्लान वाले यूजर्स को एक सप्ताह का प्रिव्यू विंडो मिलेगा। इसके बाद GPT-5.1 उनके लिए डिफॉल्ट मॉडल बन जाएगा। OpenAI का यह नया लैंग्वेज मॉडल आने वाले एक सप्ताह में सभी रीजन के लिए रोल आउट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें –
BSNL की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च होगी VoWi-Fi सर्विस, बिना नेटवर्क के भी होगी कॉलिंग

