ओप्पो रेनो 14 सीरीज
Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में एंट्री हो गई है। चीनी ब्रांड के ये दोनों फोन दमदार बैटरी और जबरदस्त कैमरा के साथ लॉन्च हुए हैं। इसके अलावा कंपनी ने भारत में Oppo Pad SE को भी उतारा है, जिसमें 9340mAh की बैटरी समेत कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। ओप्पो के ये दोनों फोन देखने में iPhone 16 Pro की तरह लगते हैं। फोन में 6,200mAh तक बैटरी, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Oppo Reno 14, Reno 14 Pro की कीमत
ओप्पो के ये दोनों फोन 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आते हैं। बेस मॉडल को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। वहीं, प्रो मॉडल दो स्टोरेज वेरिएंट्स 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आता है। Reno 14 की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, इसका प्रो मॉडल 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है।
Oppo Reno 14
- 8GB RAM + 256GB – 37,999 रुपये
- 12GB RAM + 256GB – 39,999 रुपये
- 12GB RAM + 512GB – 42,999 रुपये
Oppo Reno 14 Pro
- 12GB RAM + 256GB – 49,999 रुपये
- 12GB RAM + 512GB – 54,999 रुपये
इन दोनों फोन की सेल 8 जुलाई को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart समेत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। कंपनी फोन की खरीद पर 10% तक का इंस्टैंट कैशबैक ऑफर कर रही है। इसके अलावा 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। साथ ही, 180 दिन का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 3 महीने का गूगल वन सब्सक्रिप्शन और 6 महीने तक 10 OTT ऐप्स का एक्सेस जियो यूजर्स को मिलेगा।
Oppo Reno 14 सीरीज के फीचर्स
Oppo के ये दोनों फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनमें फुल एचडी प्लस रेजलूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i समेत 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। Reno 14 में 6.59 इंच की स्क्रीन मिलेगी। वहीं, Reno 14 Pro में 6.83 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP69 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आते हैं।
Reno 14 सीरीज के इन दोनों फोन में 12GB LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 3.1 का सपोर्ट मिलता है। फोन की मेमोरी को मेमोरी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। Reno 14 में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, इसका प्रो मॉडल Dimensity 8450 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके बेस मॉडल में 6,000mAh की बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। प्रो मॉडल में 6,200mAh की बैटरी के साथ 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग दिया गया है।
Oppo Reno 14 सीरीज के दोनों फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इसके बेस मॉडल में 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं, प्रो मॉडल में 50MP + 50MP + 50MP के तीनों कैमरे मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। ये Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करते हैं। इनमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi, Bluetooth 5.4, NFC, eSIM जैसे सपोर्ट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें –
मेड इन इंडिया iPhone 17 की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी, Foxconn के फैसले का दिखेगा असर