Last Updated:
India Alliance Meeting: राहुल गांधी की डिनर पार्टी ने विपक्षी एकता की नई तस्वीर पेश की. INDIA अलायंस के तमाम बड़े नेता एक छत के नीचे मिले, और तस्वीरों में साफ झलक रहा था- चेहरों पर मुस्कान, दिलों में नरमी. राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर साथ बैठकर खाना खाते नेताओं की बॉडी लैंग्वेज बता रही थी कि गठबंधन अब वाकई एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. यह ‘डिनर पॉलिटिक्स’ सिर्फ एक भोज नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संदेश था कि चुनावी लड़ाई से पहले दिलों की दूरियां पिघल चुकी हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिया अलायंस के नेताओं को डिनर पार्टी दी. इसमें 24 दलों के 50 से ज्यादा नेता शामिल हुए.

राहुल गांधी ने सभी नेताओं को अलग से प्रजेंटेशन देकर बताया कि किस तरह महाराष्ट्र कर्नाटक हरियाणा समेत कई राज्यों में फर्जी वोट बनाए गए हैं. उन्होंने वही बात दोहराई जो उन्होंने सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर आरोप लगाए थे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिया अलायंस के नेताओं को डिनर पार्टी दी. इसमें 24 दलों के 50 से ज्यादा नेता शामिल हुए. इसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, फारुख अब्दुल्ला से लेकर अभिषेक बनर्जी तक पहुंचे.

राहुल गांधी ने सभी नेताओं को अलग से प्रजेंटेशन देकर बताया कि किस तरह महाराष्ट्र कर्नाटक हरियाणा समेत कई राज्यों में फर्जी वोट बनाए गए हैं. उन्होंने वही बात दोहराई जो उन्होंने सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर आरोप लगाए थे.

राहुल गांधी ने खुद सभी नेताओं का स्वागत किया. शरद पवार का राहुल गांधी की डिनर पार्टी में पहुंचना साबित करता है कि वे गांधी परिवार के साथ पूरी ताकत से खड़े हैं.

शिवसेना उद्धव गूट के नेता उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ राहुल गांधी की डिनर पार्टी में पहुंचे. सोनिया गांधी ने भी सबसे मिलीं, सबसे जमकर बात की. कुछ महीनों पहले उद्धव के एनडीए के साथ जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

राहुल गांधी की डिनर पार्टी में अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ पहुंचे थे तो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी थीं. दोनों की सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. कांग्रेस सपा समर्थक इन्हें परिवार का हिस्सा बता रहे हैं.

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती भी इंडिया अलायंस की मीटिंग में शामिल हुईं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उनका स्वागत किया. एक ओर पीडीपी कांग्रेस के साथ है तो दूसरी ओर जम्मू कश्मीर पर सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला भी इंडिया अलायंस की मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे. खुद राहुल गांधी ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया. फारुख अब्दुल्ला की पार्टी और कांग्रेस मिलकर जम्मू कश्मीर में सरकार चला रहे हैं.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव और चाचा रामगोपाल यादव के साथ डिनर पार्टी में शामिल हुए. एक वक्त यही अखिलेश यादव ने राहुल गांधी से अलग किसी को इंडिया अलायंस का नेता चुनने की बात कह डाली थी.

डिनर पार्टी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कांग्रेस शासित तीनों राज्यों के सीएम भी पहुंचे थे. सुक्खू प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बातचीत में मशगूल नजर आए.

