Last Updated:
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने सगाई कर ली है! अंशुला ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई की अनाउंसमेंट की है. अंशुला ने खूबसूरत नोट के साथ प्रपोजल की झलक दिखाई और साथ अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट किया.
अंशुला कपूर को उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर ने न्यूयॉर्क सिटी में हुए रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया है. अंशुला ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में स्थित ऐतिहासिक किले के सामने सगाई की. अंशुला ने इसे जादुई पल बताया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anshulakapoor)

तस्वीरों में अंशुला को खुशी से झूमते और इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर में रोहन एक घुटने पर बैठकर हाथ में अंगूठी का बॉक्स लिए हुए हैं और अंशुला को इंगेजमेंट के लिए प्रपोज करते दिख रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anshulakapoor)

अंशुला कपूर को एक फ्लॉरल प्रिंट वाली ड्रेस में देखा जा सकता है. वह खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. एक अन्य तस्वीर में दोनों को रोमांटिक होते हुए भी देखा जा सकता है. प्रपोजल के बाद दोनों किस कर रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anshulakapoor)

अंशुला कपूर ने इन तस्वीरों के साथ दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा,”हम एक ऐप पर मिले. एक सामान्य मंगलवार को रात 1.15 बजे बात करना शुरू किया. उस सुबह हम 6 बजे तक बात करते रहे. और तब भी, ऐसा लगा जैसे कुछ खास शुरू हो रहा है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anshulakapoor)

अंशुला ने बताया कि रोहन ने ठीक 1.15 बजे भारतीय समय पर प्रपोज किया, जो उनकी पहली बातचीत का समय था, जिससे प्रपोजल और भी खास हो गया. अंशुला ने लिखा, “बस वह शांत प्यार जो घर जैसा महसूस होता है… जो रोहन ने मुझे उस दिन दिया वह एक फेरीटेल से बेहतर था. क्योंकि यह सोचा-समझा था. विचारशील था. रियल था.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anshulakapoor)

अंशुला कपूर ने खुलासा किया कि इंगेजमेंट के लिए ‘हां’ कहने के बाद उनकी आंखों में आंसू और हंसी में कंपकंपाहट थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साल 2022 से दोनों रिलेशनशिप में हैं. 2022 से ही रोहन का प्यार उनके लिए बरकरार है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anshulakapoor)

अंशुला कपूर ने बताया कि इंगेजमेंट के बाद दोनों ने उसी रेस्तरां में बैठकर खाया, जिसमें वह पहली मुलाकात के बाद पहली बार साथ खाने गए थे. उन्होंने इस रेस्तरां को अपना फेवरिट रेस्तरा बताया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anshulakapoor)

अंशुला कपूर की सगाई की तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गई है. फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने अंशुला को इंगेजमेंट की बधाई दे रहे हैं. इतना ही अंशुला के फैंस और फॉलोवर्स भी सगाई की बधाइयां दे रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anshulakapoor)