Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्यगुजरातPM ने ट्रैक-मशीन में बैठकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट देखा: शनिवार को...

PM ने ट्रैक-मशीन में बैठकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट देखा: शनिवार को सूरत पहुंचे थे मोदी, NHSRCL ने जारी की दौरे की तस्वीरें


  • Hindi News
  • National
  • The PM Inspected The Bullet Train Station By Sitting In The Track Machine.

सूरत1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रैक मशीन में सवार होकर स्टेशन का जायजा लेते हुए पीएम मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के सूरत पहुंचे थे। यहां उन्होंने अंत्रोली इलाके में बने रहे देश के पहले बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया था। इस दौरान पीएम ने ट्रैक मशीन में बैठकर पूरे कॉरिडोर का जायजा लिया। पीएम यहां 35 मिनट तक रुके और प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों से बात की।

NHSRCL ने आज जारी कीं तस्वीरें

इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा- अपने हर अनुभव को इस भावना के साथ दर्ज करें कि मैं अपने देश के लिए काम कर रहा हूं। देश को कुछ नया देने रहा हूं। यह आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत उपयोगी है। इस दौरे की आधिकारिक तस्वीरें और जानकारी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने अब जारी की हैं।

PM के सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के दौरे की 5 तस्वीरें…

बुलेट ट्रेन स्टेशन का जायजा लेते हुए पीएम।

बुलेट ट्रेन स्टेशन का जायजा लेते हुए पीएम।

पीएम ने पैदल चलकर बुलेट ट्रेन के ट्रैक का भी जायजा लिया।

पीएम ने पैदल चलकर बुलेट ट्रेन के ट्रैक का भी जायजा लिया।

प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों से जापान की बुलेट ट्रेन के अनुभव भी साझा किए।

प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों से जापान की बुलेट ट्रेन के अनुभव भी साझा किए।

पीएम ने प्रोजेक्ट्स से जुड़े लोगों सवाल-जवाब भी किए।

पीएम ने प्रोजेक्ट्स से जुड़े लोगों सवाल-जवाब भी किए।

पीएम ने कहा- इस भावना के साथ काम करें कि मैं देश को कुछ देने जा रहा हूं।

पीएम ने कहा- इस भावना के साथ काम करें कि मैं देश को कुछ देने जा रहा हूं।

508 किमी का कॉरिडोर, करीब 378 किमी के पिलर तैयार 2015 में PM मोदी ने अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। 14 सितंबर, 2017 को इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई। मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना 508 किलोमीटर लंबी है। NHSRCL के मुताबिक, कॉरिडोर में अब तक 378 किलोमीटर का पियर वर्क पूरा हो चुका है। पूरे प्रोजेक्ट की बात करें, तो अब तक 75% काम पूरा हो चुका है। प्रोजेक्ट के तहत नदियों पर कुल 24 ब्रिज बनाए जाने हैं।

इनमें से 14 छोटे ब्रिज बनकर तैयार हैं। नर्मदा नदी पर बन रहा सबसे लंबा 1.4 किमी का पुल भी फाइनल स्टेज में है। सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो 2026 के आखिर तक बुलेट ट्रेन का पहला ट्रायल हो सकता है। बुलेट ट्रेन में पहली बार अर्थक्वेक वॉर्निंग सिस्टम भी लगाया जा रहा है।

गुजरात में चल रहा काम लास्ट फेज में गुजरात सेक्शन में बुलेट ट्रेन का काम महाराष्ट्र के मुकाबले तेज रफ्तार से चल रहा है। यहां बन रहे 348 किमी लंबे कॉरिडोर का काम आखिरी फेज में है। दादरा और नगर हवेली के 4.3 किमी हिस्से में भी कंस्ट्रक्शन लगभग पूरा होने वाला है।

गुजरात में अब तक 272 किमी वायाडक्ट यानी एलिवेटेड हिस्से का काम पूरा हो गया है। 24 में से 14 पुल बन चुके हैं। किम, पार और पूर्णा नदियों पर पुल तैयार हैं। तापी और माही पर काम चल रहा है। राज्य की इकलौती 350 मीटर लंबी सुरंग भी बन चुकी है।

ट्रैक सिस्टम का काम तेजी से हो रहा है। सूरत और बिलिमोरा के बीच पटरियां बिछाने का काम शुरू हो गया है। जापान से लाई गई 25 मीटर लंबी पटरियों को फ्लैश बट वेल्डिंग मशीन से जोड़कर 200 मीटर लंबे रेल पैनल बनाए जा रहे हैं। अब तक 298 पैनल वेल्ड हो चुके हैं। ये लगभग 60 किमी पटरी के बराबर हैं। इन्हें रेल फीडर कारों से ट्रैक स्लैब पर फिक्स किया जा रहा है।

———————

PM के गुजरात दौरे की ये खबर भी पढ़ें…

बिहार ने जाति की राजनीति को ठुकराया:जिन लोगों को हार मिली है, उन्हें इस सदमे से बाहर निकलने में महीनों लगेंगे

पीएम मोदी ने सूरत एयरपोर्ट पर शनिवार को बिहार के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार ने हाल के विधानसभा चुनाव में जाति की राजनीति को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, जिन लोगों को हार मिली है, उन्हें इस सदमे से बाहर निकलने में महीनों लगेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments