- Hindi News
- National
- PM Narendra Modi Gujarat LIVE Update; Birsa Munda Jayanti | Surat Bullet Train Station
सूरतकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर सूरत पहुंचे हैं। उन्होंने यहां मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति का जायजा लिया।
इसके बाद नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा पहुंचे और देवमोगरा मंदिर में पंडोरी माता पूजा-अर्चना की। गुजरात , महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के आदिवासी समुदाय पंडोरी माता को अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं।
इसके बाद पीएम डेडियापाड़ा में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। साथ ही 9,700 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
मोदी प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बने एक लाख घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वहीं दिल्ली रवाना होने से पहले सूरत एयरपोर्ट पर बिहारी समुदाय से मुलाकात करेंगे।
मोदी ने देवमोगरा मंदिर में पूजा की, 3 तस्वीरें…

पंडोरी माता की आरती करते हुए पीएम।

पीएम ने पंडोरी माता को पीले वस्त्र चढ़ाए।

प्रधानमंत्री ने पंडोरी माता को श्रृंगार सामग्री चढ़ाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। वह शनिवार सुबह सूरत एयरपोर्ट पहुंचे।
सूरत में बिहार के लोगों से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री दिल्ली जाने से पहले सूरत एयरपोर्ट पर बिहार के लोगों से मुलाकात करेंगे। बिहारी समुदाय के लोग उनका स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और हर्ष सांघवी भी मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री का अभिवादन करेंगे। अनुमान है कि बिहार से जुड़े करीब 10 से 15 हजार लोग इस स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे।
लाइव अपडेट्स
अभी
- कॉपी लिंक
पीएम मोदी का डेडियापाड में रोड शो
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डेडियापाडा के दोवमोगरी मंदिर में पीएम मोदी
06:53 AM15 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
डेडियापाड़ा में PM मोदी के स्वागत की तैयारी, देखिए 3 तस्वीरों में…



06:38 AM15 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
डेडियापाड़ा में पीएम मोदी के रोड शो की तैयारी शुरू

06:36 AM15 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
सूरत में बुलेट ट्रेन स्टेशन पहुंचे
प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे सूरत में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन पहुंचे है। यहां वे यहां मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) के काम की स्थिति की समीक्षा करेंगे। यह भारत की सबसे बड़ी और खास परियोजनाओं में से एक है।
06:36 AM15 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
कॉरिडोर कुल 508 किलोमीटर लंबा है

मुंबई से अहमदाबाद तक बनने वाला हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर कुल 508 किलोमीटर लंबा है। इसमें 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात और दादरा-नगर हवेली में आता है, जबकि 156 किलोमीटर हिस्सा महाराष्ट्र में है।
यह रेल लाइन साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों को जोड़ेगी। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद मुंबई से अहमदाबाद का सफर सिर्फ करीब 2 घंटे में हो जाएगा।
06:34 AM15 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
भगवान बिरसा मुंडा जयंती का आयोजन
गुजरात सहित पूरे देश में आदिवासी नायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती बड़े स्तर पर मनाई जा रही है। आदिवासी समुदाय के साहस, बलिदान और संस्कृति को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस बार राष्ट्रीय स्तर का मुख्य कार्यक्रम प्रधानमंत्री की मौजूदगी में गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में होगा।
06:34 AM15 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नर्मदा जिले में पूजा-अर्चना करेंगे
नर्मदा जिले की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी प्रसिद्ध याहामोगी देवमोगरा धाम में पूजा करेंगे। यह मंदिर आदिवासी समुदाय की कुलदेवी पंडोरी माता (याहामोगी) का है, जो नर्मदा जिले के सागबारा तालुका के देवमोगरा गांव में स्थित है।
माना जाता है कि यहां स्वयंभू याहा पंडोरी देवमोगरा माता बहुत पुराने समय से विराजमान हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के आदिवासी समुदाय इन्हें अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं।

