Monday, November 3, 2025
HomeएजुकेशनPM मोदी ने 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में बांटे 51 हजार नियुक्ति...

PM मोदी ने 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र, स्टार्टअप्स और MSME को लेकर कही ये बड़ी बात


Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने आज 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में नवनियुक्त पदाधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे। रोजगार मेले के दौरान पीएम ने कहा कि देशभर में रोजगार मेलों के जरिए अब तक 11 लाख से अधिक भर्ती पत्र जारी किए जा चुके हैं। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि भारत की विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों पर केंद्रित होता है। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि कुछ देशों के साथ कुछ समझौते किए गए हैं और उन समझौतों से देश में निवेश बढ़ेगा जिससे स्टार्टअप्स और MSME को भी समर्थन मिलेगा। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि रोजगार मेले में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा।

रोजगार मेले में PM मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में कहा, ‘आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हम भारत की युवा क्षमता को एक बड़ी ताकत मानते हैं। हम हर क्षेत्र में इसी दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारी विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों पर केंद्रित है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी कूटनीतिक वार्ताएं और वैश्विक समझौता ज्ञापनों में युवा प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोज़गार सृजन शामिल हैं।’

भारत और ब्रिटेन के बीच इन क्षेत्रों में निवेश पर बनी सहमति

इस रोजगार मेले में पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हाल ही में, ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत आए थे। उनकी यात्रा के दौरान, भारत और ब्रिटेन ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, वित्तीय प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। कुछ महीने पहले भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते से भी नए अवसर पैदा होंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसी तरह, कई यूरोपीय देशों के साथ निवेश साझेदारियां स्थापित की गई हैं। इनसे हज़ारों नए रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है। ब्राज़ील, सिंगापुर, कोरिया और कनाडा सहित कई देशों के साथ समझौते किए गए हैं। इनसे निवेश बढ़ेगा। स्टार्टअप्स और MSME को समर्थन मिलेगा। निर्यात बढ़ेगा और युवाओं को वैश्विक परियोजनाओं पर काम करने के नए अवसर मिलेंगे। इससे कई अवसर पैदा होंगे।

(इनपुट: एएनआई)

ये भी पढ़ें-

मिलिए उषा रे से, जिन्होंने 80 साल की उम्र में MBA की डिग्री ली, 2 बार कैंसर को दी मात

सिर्फ CA ही नहीं 12वीं के बाद कॉमर्स के स्टूडेंट चुन सकते हैं ये भी शानदार कोर्सेस, जानें नाम

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments