Monday, November 3, 2025
Homeबिज़नेसPPF vs Inflation vs Sensex: क्या आज भी PPF है सबसे सुरक्षित...

PPF vs Inflation vs Sensex: क्या आज भी PPF है सबसे सुरक्षित और फायदेमंद Investment Option?|


अगर आप एक ऐसा निवेश विकल्प चाहते हैं जो टैक्स-फ्री, सरकार द्वारा सुरक्षित और लॉन्ग टर्म में फायदेमंद हो, तो Public Provident Fund (PPF) एक लोकप्रिय और भरोसेमंद विकल्प है। लेकिन सवाल ये है कि क्या आज के दौर में, जब महंगाई (Inflation) और शेयर बाजार (Sensex) दोनों तेज़ी से बदल रहे हैं, तब भी PPF उतना ही लाभदायक है? 1990 के दशक में PPF पर 12% तक ब्याज मिलता था, लेकिन समय के साथ ये दरें गिरती गईं और 2020 से अब तक यह 7.1% पर स्थिर है। वहीं दूसरी ओर, पिछले 10 वर्षों में Sensex ने औसतन 12.2% CAGR रिटर्न दिया है, जबकि औसत महंगाई दर 4.79% रही है। हालांकि, शेयर बाजार से होने वाली कमाई पर कैपिटल गेन टैक्स देना होता है, जबकि PPF पूरी तरह Tax-Free है और सालाना ₹1.5 लाख तक के निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। इस वीडियो/पोस्ट में हम समझेंगे कि PPF का प्रदर्शन महंगाई और शेयर बाजार के मुकाबले कैसा रहा है, और क्या यह अब भी एक स्मार्ट निवेश विकल्प माना जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments