Last Updated:
Prayagraj News: डॉक्टर के साथ मारपीट और एफआईआर न दर्ज होने पर स्वरूप रानी अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि एफआईआर न लिखे जाने की वजह से उन्होंने अस्पताल में काम बंद करने का निर्णय लिया है.
डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने स्वरूप रानी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के बाहर धरना देकर काम से विरक्त होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस विरोध के कारण अस्पताल की कार्यप्रणाली प्रभावित हुई है और इमरजेंसी में इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजन लंबे समय से एंबुलेंस में बैठे हुए हैं. कोई 2 घंटे तो कोई 4 घंटे से इंतजार कर रहा है, लेकिन डॉक्टर तब तक वापस काम पर नहीं लौटेंगे जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती.
जूनियर डॉक्टरों के काम बंद करने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. इमरजेंसी और अन्य सामान्य इलाज में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, डॉक्टर अस्पताल परिसर के बाहर धरना देकर बैठे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक अस्पताल की सेवाएं प्रभावित ही रहेंगी.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
उधर, एसीपी कर्नलगंज राजीव कुमार का कहना है कि पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें

