Sunday, July 20, 2025
HomeदेशRajasthan Weather Live: बारिश का कहर, कोटा में दिखे मगरमच्छ, चौतरफा मचा...

Rajasthan Weather Live: बारिश का कहर, कोटा में दिखे मगरमच्छ, चौतरफा मचा कोहराम


Last Updated:

Rajasthan Weather Live News: राजस्थान में बारिश ने कोहराम मचा दिया है. प्रदेश के कई इलाकों में हो रही धुंआधार बारिश से धोरों में नदियां बह रही है. रेलवे की पटरियां पानी में डूब गई हैं. जगह-जगह रास्ते बाधित हो ग…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • राजस्थान में भारी बारिश से जलभराव और हादसे हुए हैं.
  • मौसम विभाग ने 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
  • अगले दो दिन तक राजस्थान में अतिभारी बारिश की आशंका है.
Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश का दौर चल रहा है. सावन का पहले सोमवार को बादल बरस रहे हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक बादलों ने कहर बरपा रखा है. जयपु, जोधपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, बारां, झालावाड़, अजमेर, बांसवाड़ा, जालोर, पाली समेत कई जिलों में 2 से 5 इंच तक पानी बरसा है. भीलवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की बरसाती नाले में और राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. नागौर में झरने में दो दोस्त बह गए जिससे उनकी मौत हो गई. ब्यावर में मुंह के बल कीचड़ में गिरने से बच्चे की जान चली गई. अजमेर रेलवे स्टेशन में पानी भर गया. जोधपुर और पाली में दो मकानों की दीवारें गिर गईं. इससे दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक एक लो-प्रेशर सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है.

कोटा जिले में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. बंधा धर्मपुरा में पानी के तेज बहाव में स्कूटी समेत बहने से एक छात्रा की मौत हो गई, वहीं नगर निगम की टीम ने दो दर्जन महिलाओं और बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला. रानपुर की एक फैक्ट्री में फंसे दो मजदूर भी रेस्क्यू किए गए. सुल्तानपुर के निमोदा हरिजी गांव में चंबल नदी के उफान में छह लोग बह गए, जबकि एक युवक चट्टान पर फंसा रहा. प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की मांग की है. बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद नदी-नालों में मगरमच्छ भी नजर आए, एक 10 फीट लंबे मगरमच्छ को वन विभाग ने थेकड़ा नहर से रेस्क्यू किया. लगातार बारिश से कोटा शहर और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. SDRF, नगर निगम और पुलिस की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं, लेकिन संकट अभी भी बरकरार है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments