Monday, July 7, 2025
HomeबॉलीवुडRamayana: रणबीर कपूर-साई पल्लवी की पहली झलक की तारीख फाइनल! लेकिन मेकर्स...

Ramayana: रणबीर कपूर-साई पल्लवी की पहली झलक की तारीख फाइनल! लेकिन मेकर्स ने टीजर को क्यों किया होल्ड?


Last Updated:

Ramayana Film Update : रणबीर कपूर और साई पल्लवी की ‘रामायण’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है- जिसमें बताया गया है कि फिल्म का लोगो कब रिलीज होगा और कब मिल सकती है पहली झलक. तीन मिनट का टीजर भी तैयार है, लेकिन…और पढ़ें

कब होगा फिल्म का टीजर आउट…(फोटो साभार- file photo)

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘रामायण’ पर आया नया अपडेट.
  • 3 जुलाई को आएगी फिल्म की पहली झलक.
  • जल्द रिलीज किया जाएगा फिल्म का टीजर.

Ramayana Film Update : रणबीर कपूर और साई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी धार्मिक गाथा है जो कि एक नए जमाने में दिखेगी. जहां बीते एक्सपीरिएंस से सबक लिया गया है, वहीं अब शानदार कास्टिंग ने इस प्रोजेक्ट को और भी खास बना दिया है. फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है-

‘रामायण’ फिल्म को लेकर जो नया अपडेट सामने आया है, वो फैंस के एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा देगा. लाइव हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक फिल्म का लोगो 3 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा और इसके साथ ही लोगों को फिल्म की पहली झलक भी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि फिल्म का टीजर भी तैयार हो चुका है, जो लगभग 3 मिनट का है. हालांकि, मेकर्स फिलहाल टीजर रिलीज नहीं कर रहे, क्योंकि फिल्म की रिलीज में अभी करीब डेढ़ साल का वक्त बाकी है.

रॉकी भाई बनेंगे रावण

इस फिल्म की कास्टिंग भी इसे स्पेशल बनाती है. रणबीर कपूर राम के किरदार में होंगे, तो साई पल्लवी सीता का रोल निभाएंगी. वहीं, साउथ के सुपरस्टार यश रावण के रोल में नजर आएंगे, जबकि सनी देओल को हनुमान के अवतार में देखना दिलचस्प होगा. नितेश तिवारी जैसे डायरेक्टर की अगुवाई में ये फिल्म इमोश्ंस और टेक्नोलॉजी का अनोखा संगम बनने जा रही है.

‘आदिपुरुष’ की नाकामी से लिया सबक

इससे पहले जब प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई थी, तो लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया था. डायलॉग से लेकर VFX तक, फिल्म में कई ऐसी कमियां रहीं जिनके कारण उसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. टीजर से ही विवाद शुरू हो गया था और ट्रेलर ने कुछ उम्मीद जगाई थी, लेकिन जब फिल्म आई तो फैंस पूरी तरह निराश हो गए. यही वजह है कि अब ‘रामायण’ को लेकर मेकर्स किसी भी लेवल पर रिस्क नहीं लेना चाहते.

क्या उम्मीदें होंगी पूरी?

रणबीर कपूर की पिछली फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी, लेकिन अब एक शांत मर्यादित किरदार ‘राम’ के रूप में उन्हें देखना लोगों के लिए नया एक्सपीरिएंस होगा. दूसरी ओर सई पल्लवी, जो अपने शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, सीता के रोल में कितनी प्रभावशाली होंगी, इस पर भी सबकी नजरें टिकी हैं.

फिलहाल फैंस फिल्म की छोटी-छोटी अपडेट्स पर नजर गड़ाए बैठे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म के AI जनरेटेड पोस्टर और फैन आर्ट्स खूब वायरल हो रहे हैं.

homeentertainment

Ramayana: 3 मिनट का टीजर तैयार, लेकिन अभी रिलीज क्यों नहीं कर रहे मेकर्स?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments