Monday, December 1, 2025
HomeदेशRaxaul Vidhansabha Result 2025: रक्सौल सीट से बीजेपी से प्रमोद सिन्हा की...

Raxaul Vidhansabha Result 2025: रक्सौल सीट से बीजेपी से प्रमोद सिन्हा की जीत, पीछे रह गए कांग्रेस प्रत्याशी


Raxaul Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एक के बाद एक सीट के नतीजे सामने आने लगे हैं. किसी सीट पर बीजेपी तो किसी पर कांग्रेस या जेडीयू ने सफलता पाई है. इसी तरह का मामला रक्सौल विधानसभा में भी देखने को मिला. रक्सौल सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा ने जीत दर्ज कर ली है. शुरुआती राउंड से ही उनकी पकड़ मजबूत बनी रही, अंत में यह बढ़त निर्णायक साबित हुई. समृद्ध वर्मा 24 राउंड की गिनती के बाद 17878 वोटों के अधिक अंतर से चुनाव जीत चुके हैं.

अन्य सीटों की तरह रक्सौल भी बिहार की 70 सीटों में से एक है. यह पूर्वी चंपारण जिले का एक अनुमंडल है, लेकिन पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. इस सीट को ग्रामीण के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है. यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. यह निर्वाचन क्षेत्र नेपाल के साथ अंतर्राज्यीय सीमा साझा करता है. भारत और नेपाल के बीच अधिकांश निर्यात और आयात यहीं से होते हैं. बता दें कि, रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में कुल 284871 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 152402 पुरुष, 132459 महिलाएं और 10 थर्ड जेंडर के मतदाता थे. वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 278018 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 147561 पुरुष, 130447 महिलाएं और 10 थर्ड जेंडर के मतदाता थे.

रक्सौल, बिहार के तिरहुत क्षेत्र के पूर्वी चंपारण जिले के सीडी ब्लॉक, रक्सौल और आदापुर क्षेत्रों से मिलकर बना है. यह निर्वाचन क्षेत्र लगभग 270.51 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. बता दें कि, रक्सौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को मतदान हुआ था. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 में इस सीट पर 63.83% मतदान हुआ था.

कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी की सेंध

1951 में स्थापित रक्सौल विधानसभा क्षेत्र ने स्वतंत्र भारत के पहले चुनाव 1952 से मतदान शुरू किया. अब तक हुए 17 चुनावों में यह क्षेत्र कांग्रेस के गढ़ से बीजेपी के किले में तब्दील हो चुका है. 2000 से लगातार 6 बार यह सीट बीजेपी ने जीती, जिनमें से 5 बार अजय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की. 2020 में बीजेपी ने सिंह को टिकट नहीं दिया और उनकी जगह प्रमोद कुमार सिन्हा को टिकट दिया, जो जनता दल (यूनाइटेड) से आए थे. विरोध के बावजूद सिन्हा ने 36,932 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की.

2025 के प्रमुख उम्मीदवार (रक्सौल सीट से)

प्रमोद कुमार सिन्हा (बीजेपी) वर्तमान विधायक
श्याम बिहारी प्रसाद (कांग्रेस)
कपिल देव प्रसाद (जन सुराज)

बता दें कि इनके अलावा, रक्सौल सीट से कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. बता दें कि, रक्सौल एक सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है, जो बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आती है. यहां पिछले चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी में सीधी टक्कर देखने को मिली थी. फिलहाल रक्सौल सीट पर बीजेपी से प्रमोद कुमार सिन्हा विधायक हैं, जो 2025 के चुनाव में फिर से मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

रक्सौल विधानसभा चुनाव 2025 अपडेट्स

  1. पहले चरण में आए चुनाव रुझानों के मुताबिक, वर्तमान विधायक और बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा 1273 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  2. रक्सौल सीट की सात राउंड की मतगणना के बाद प्रमोद कुमार सिन्हा 10059 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  3. प्रमोद कुमार सिन्हा ने 24 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी को हराकर चुनाव अपने नाम कर लिया.

रक्सौल सीट पर 2020 में जीत का अंतर

2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में, इस सीट पर भाजपा के प्रमोद कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के रामबाबू प्रसाद यादव को 36923 वोटों यानी कुल डाले गए वोटों के 20.79% वोटों के अंतर से हराया था. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के प्रमोद कुमार सिन्हा को 45.6% वोट शेयर मिला था.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments