Thursday, January 15, 2026
Homeटेक्नोलॉजीReliance AGM में कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, देश में बनेंगे बड़े...

Reliance AGM में कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, देश में बनेंगे बड़े डेटा सेंटर


Image Source : RELIANCE/YOUTUBE SCREEN GRAB
रिलायंस एजीएम 2025

Reliance AGM 2025 में मुकेश अंबानी ने भारत में बड़ा डेटा सेंटर ओपन करने की बात की है। इसके अलावा एक नई कंपनी Reliance Intelligence बनाने का भी ऐलान किया गया है। सालाना इवेंट में कंपनी ने अपने विजन को पेश करते हुए कहा कि देश में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ग्लोबल टेक कंपनियों Google और Meta के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

क्या है Reliance Intelligence?

एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी ने बताया कि एआई के क्षेत्र में टैलेंट को बढ़ावा दिया जाएगा। रिलायंस इंटेलिजेंस एक नई कंपनी है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सेक्टर में काम करेगी। इसे आगे बढ़ाने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की गई है। कंपनी देश में बड़े-बड़े डेटा सेंटर ओपन करने जा रही है। ये एआई डेटा सेंटर गीगावॉट (GW) स्तर के होंगे। कंपनी ने गुजरात के जामनगर में एक बड़े डेटा सेंटर पर काम करना शुरू कर दिया है।

रिलायंस इंटेलिजेंस का मुख्य काम दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों को एक मंच पर लाना होगा ताकि एआई पर बेस्ड प्रोडक्ट्स को तेजी से डेवलप किया जा सके। रिलायंस इंटेलिजेंस एजुकेशन, हेल्थ और एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए एआई सॉल्यूशन लेकर आएगी, जिसका फायदा बिजनेस के साथ-साथ आम लोगों को भी मिलेगा।

रिलायंस और गूगल क्लाउड की पार्टनरशिप का मुख्य मकसद देश में AI को बढ़ावा देना है। इस पार्टरशिप के तहत एक नया क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। एआई हाइपरकम्प्यूटर से लेकर जेनरेटिव एआई मॉडल, डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म और एआई बेस्ड एप्लिकेशन पर काम किया जाएगा।

Jio Cloud PC

जियो ने एआई बेस्ड क्लाउड पीसी में जल्द नए फीचर्स जोड़ने की भी घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि इसके लिए बड़ी कंपनियों के साथ बात चल रही है। जल्द ही यूजर्स को क्लाउड पीसी में कई ऐप्स मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल यूजर्स कर सकेंगे। जियो क्लाउड पीसी को यूजर्स अपने जियो टीवी सेट-टॉप बॉक्स में की-बोर्ड और माउस के जरिए एक्सेस कर सकेंगे। यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से इसके रैम, स्टोरेज या अन्य कन्फिगरेशन वाले सर्विस ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें –

Jio Hotstar में जुड़े कई नए फीचर्स, वॉइस सर्च से लेकर क्रिकेट कमेंट्री कर पाएंगे लाइव ट्रांसलेट





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments