Last Updated:
Russian Women Partner: एक रशियन महिला, जो 8 सालों से कर्नाटक की जंगलों में अपनी दो बेटियों के साथ रह रही थी. पुलिस ने उनको रेस्क्यू करके फॉरेन डिंटेंशन सेंटर में रखा गया है. वहीं, उस महिला से मिलने उनके इजरायली…और पढ़ें
रशियन महिला के पार्टनर ने खोला राज.
उनके गुफा में रहने की जानकारी
ड्रोअर ने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि नीना अपनी बेटियों के साथ गुफा में रह रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे बस इतना पता था कि वह गोकर्णा में हैं. हम पिछली बार गोकर्णा के मुख्य समुद्र तट के पास मिले थे. मैं वहां कुछ दिन रहा था, लेकिन फिर मार्च में भारत छोड़कर चला गया था. अब चार महीने बाद लौटा हूं.’
मैं इनके साथ रहना चाहता- ड्रोअर
नीना को लेकर क्या कहा?
उन्होंने यह भी बताया कि नीना का वीजा कुछ महीनों पहले ही खत्म हो चुका है. वे इस मामले में ज़्यादा मदद नहीं कर सके. अब जब मामला सार्वजनिक हुआ है, तो प्रशासन भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुट गया है. गौरतलब है कि नीना और उनकी बेटियों की गोकर्ण की गुफा में रहने की खबर सामने आने के बाद उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और कानूनी स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन अब इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें