Sunday, July 20, 2025
HomeदेशRussian Women News: मुझे नहीं पता था कि वह... गुफा में रह...

Russian Women News: मुझे नहीं पता था कि वह… गुफा में रह रही रशियन महिला को लेकर पार्टनर ने खोला बड़ा राज!


Last Updated:

Russian Women Partner: एक रशियन महिला, जो 8 सालों से कर्नाटक की जंगलों में अपनी दो बेटियों के साथ रह रही थी. पुलिस ने उनको रेस्क्यू करके फॉरेन डिंटेंशन सेंटर में रखा गया है. वहीं, उस महिला से मिलने उनके इजरायली…और पढ़ें

रशियन महिला के पार्टनर ने खोला राज.

Russian Women Partner Meet: कर्नाटक के गोकर्ण की एक सुनसान गुफा में दो छोटी बच्चियों के साथ एक रशियन महिला के मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस की जांच में पता चला कि वह 2017 से जंगल में रह रही थी. पुलिस ने उन तीनों को रेस्क्यू करके फॉरेन डिटेंशन सेंटर (Foreign Detention Center) में रखा है. जांच में पता चला कि नीना कुटीना (Nina Kutina) नाम की इस महिला के इजरायली पार्टनर ड्रोअर मिलने भारत आए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनको नहीं पता था कि वे इतने बदतर हालत में रह रहीं हैं.
नीना कुटीना के पार्टनर और उनकी बेटियों के पिता ड्रोअर (Dror) ने कर्नाटक के तुमकुरु में मीडिया से बात की. उनका कहना कि वह अपनी बेटियों के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन उन्हें उनकी मां से अलग नहीं करना चाहते हैं. ड्रोअर ने कहा, मैं तुमकुरु इसलिए आया ताकि अपनी दोनों बेटियों से मिल सकूं. वे यहां रह रही हैं. मैं बेंगलुरु से तीन घंटे की लंबी यात्रा कर यहां पहुंचा. मैंने फॉरेन डिटेंशन सेंटर (Foreign Detention Center) के कार्यालय में संपर्क किया, लेकिन मुझे इंतजार करने को कहा गया. जब मैनेजर आईं, तो उन्होंने मुझे बताया कि बिना एफआरओ (Foreigners Registration Office) की लिखित अनुमति के मैं अंदर नहीं जा सकता.’

उनके गुफा में रहने की जानकारी

ड्रोअर ने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि नीना अपनी बेटियों के साथ गुफा में रह रही हैं. उन्होंने कहा, मुझे बस इतना पता था कि वह गोकर्णा में हैं. हम पिछली बार गोकर्णा के मुख्य समुद्र तट के पास मिले थे. मैं वहां कुछ दिन रहा था, लेकिन फिर मार्च में भारत छोड़कर चला गया था. अब चार महीने बाद लौटा हूं.’

मैं इनके साथ रहना चाहता- ड्रोअर

ड्रोअर ने मीडिया से कहा कि बच्चों की पढ़ाई और सेहत को लेकर ड्रोअर चिंतित हैं. उन्होंने कहा, मेरी इच्छा है कि मैं अपनी बेटियों के पास रहूं, लेकिन उन्हें उनकी मां से अलग नहीं करना चाहता. वे अपनी मां के बहुत करीब हैं. मैं चाहता हूं कि मुझे बेटियों की शेयर्ड कस्टडी मिले, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें अच्छी शिक्षा मिले, वे स्वस्थ और खुश रहें. वे जहां भी हों, मैं वहां रहूंगा.

नीना को लेकर क्या कहा?

उन्होंने यह भी बताया कि नीना का वीजा कुछ महीनों पहले ही खत्म हो चुका है. वे इस मामले में ज़्यादा मदद नहीं कर सके. अब जब मामला सार्वजनिक हुआ है, तो प्रशासन भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुट गया है. गौरतलब है कि नीना और उनकी बेटियों की गोकर्ण की गुफा में रहने की खबर सामने आने के बाद उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और कानूनी स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन अब इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें

homenation

मुझे नहीं पता था कि वह… गुफा में रह रही रशियन महिला पर पार्टनर ने खोला राज



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments