Last Updated:
Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को काल्पनिक बताते हुए जमानत याचिका दायर की थी. अब मुंबई पुलिस ने कोर्ट से आरोपी को जमानत न देने की अपील क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मुंबई पुलिस ने आरोपी की जमानत याचिका का विरोध किया.
- पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पुख्ता सबूत पेश किए.
- अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी.
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि फोरेंसिक जांच में हमले में इस्तेमाल चाकू और आरोपी से बरामद चाकू के टुकड़े एक ही हैं. आरोपी की जमानत याचिका पर मुंबई के बांद्रा कोर्ट में बांद्रा पुलिस ने अपना जवाब दाखिल किया. पुलिस ने कहा उनके पास पुख्ता सबूत है. जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 1 अगस्त को होनी है.
पुलिस ने पेश की दलील
पुलिस ने अपने जवाब में बताया कि आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है, जो भारत में अवैध रूप से रह रहा है. अगर उसे जमानत मिल जाती है, तो इस बात की आशंका है कि वह भारत से भाग जाए और मुकदमे के दौरान अदालत में पेश न हो. पुलिस ने तर्क दिया कि आरोपी द्वारा किया गया अपराध ‘बेहद गंभीर प्रकृति का है और उसके खिलाफ पुख्ता सबूत’ मौजूद हैं.
सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित आवास पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (30) ने जमानत याचिका दायर की है. आरोपी ने दावा किया है कि उसके खिलाफ दर्ज मामला ‘काल्पनिक’ है. मोहम्मद शरीफुल फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है. आरोपी ने वकील विपुल दुशिंग के जरिए दायर अपनी जमानत याचिका में दावा किया है कि वह निर्दोष है और उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है.
16 जनवरी की रात हुआ था हमला
घटना सैफ के घर पर 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे हुई थी, जब एक अज्ञात व्यक्ति उनके बांद्रा स्थित घर में घुस गया था. इस घुसपैठ के बाद आरोपी की सैफ से मुठभेड़ हुई. आरोपी के हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें