Wednesday, January 14, 2026
HomeबॉलीवुडSaiyaara: अहान पांडे की फिल्म से 'इंटिमेसी, बॉडी एक्सपोजर विजुअल्स' पर CBFC...

Saiyaara: अहान पांडे की फिल्म से ‘इंटिमेसी, बॉडी एक्सपोजर विजुअल्स’ पर CBFC की कैंची, दिया U/A 16+ सर्टिफिकेट


Last Updated:

‘सैयारा’ कल यानी यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स (YRF) का पहला कोलैबोरेशन है, जो इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा में है. फिल्म के लीड कलाकार आहान पांडे और …और पढ़ें

आहान पांडे और अनीत पड्ढा की डेब्यू फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.

हाइलाइट्स

  • CBFC ने ‘सैयारा’ को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया.
  • फिल्म से इंटीमेट सीन और आपत्तिजनक शब्द हटाए गए.
  • ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

नई दिल्ली. निर्देशक मोहित सूरी की अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ जल्द रिलीज होने वाली है. ये फिल्म दो नए चेहरों आहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आने वाले हैं, जो इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट देते हुए कुछ बदलाव किए हैं. फिल्म कल (18 जुलाई) को रिलीज हो रही है. 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म से एक 10 सेकंड का सीन हटाने का निर्देश दिया, जिसमें संवेदनशील, इंटीमेट और बॉडी एक्सपोजर वाले विजुअल्स शामिल थे. इसके अलावा, फिल्म में चार जगहों पर मौजूद आपत्तिजनक शब्दों को ‘उपयुक्त शब्दों’ से बदलने का भी आदेश दिया गया. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है,  जिन्हें ‘आशिकी 2’, ‘अवारापन’ और ‘एक विलेन’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है

2 घंटे, 36 मिनट की है फिल्म

इसके साथ ही CBFC ने फिल्म में ऐसे सीन जहां दो-पहिया वाहन दिखाई दे रहे हैं, वहां स्टैटिक हेलमेट सेफ्टी वॉर्निंग जोड़ने को भी कहा है. इन सभी सुझावों के बाद फिल्म को सर्टिफिकेशन दिया गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की कैंची के बाद फिल्म का टोटल रन टाइम अब 2 घंटे, 36 मिनट और 50 सेकंड है.

कल होगी रिलीज

सैयारा‘ कल यानी यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स (YRF) का पहला कोलैबोरेशन है, जो इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा में है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और अडवांस टिकट सेल्स भी काफी शानदार रही है. शुरुआती टिकट बिक्री की को देखते हुए ये माना जा रहा है कि सैयारा बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है.

रिलीज से पहले ही की 75% रिकवरी

वहीं, पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपनी लागत का 75 प्रतिशत रिकवर कर लिया है. बाकी के 25% (करीब 15 करोड़ रुपये) फिल्म के इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से रिकवर होने की उम्मीद है. अनुमान है कि अगर फिल्म 37-40 करोड़ रुपये ग्लोबली कमा लेती है, तो पूरी लागत वसूल हो जाएगी.

इमोशनल लव स्टोरी है ‘सैयारा’

आपको बता दें कि ‘सैयारा’ एक इमोशनल लव स्टोरी है जो प्यार, पहचान और भावनात्मक गहराई पर आधारित है. फिल्म के म्यूजिक एल्बम को भी काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म का टाइटल ट्रैक सैयाराजुबिन नौटियाल का बरबाद, विशाल मिश्रा का तुम हो तो, सचेत-परंपरा का हमसफर, और अरिजीत सिंह और मिथुन का धुन जैसे चार्ट-टॉपिंग सिंगल्स रिलीज कर दिए हैं.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

Saiyaara: अहान पांडे की फिल्म पर CBFC की कैंची, दिया U/A 16+ सर्टिफिकेट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments