Last Updated:
Saiyaara Movie Collection Day 3: सैयारा मूवी कलेक्शन डे 3 लाइव: अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. पहले दिन से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा …और पढ़ें
लोगों का दिल जीत रही फिल्म
हाइलाइट्स
- अहान की फिल्म के रविवार के कलेक्शन के भी शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं.
- फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.25 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ शुरुआत की
- ‘सैयारा’ ने रविवार को 37 करोड़ की शानदार कमाई की है.
अहान की फिल्म के रविवार के कलेक्शन के भी शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों, दोनों से ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.25 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ शुरुआत की थी. दूसरे दिन 25 करोड़ की कमाई की थी. अब तीसरे दिन भी कमाई ने साबित कर दिया है कि फिल्म जल्द ही सौ करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
रविवार को भी हुई ताबड़तोड़ कमाई
फ्यूचर सुपरस्टार बता रहे लोग
बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन बनी ये फिल्म जिस तरह लोगों का दिल जीत रही है ओर जिस तरह दिन प्रतिदिन कमाई कर रही हैं, उससे ये साफ है कि फिल्म जल्द ही सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.