Sunday, July 20, 2025
HomeबॉलीवुडSaiyaara Collection Day 1: अहान पांडे की डेब्यू मूवी 'सैयारा' ने रचा...

Saiyaara Collection Day 1: अहान पांडे की डेब्यू मूवी ‘सैयारा’ ने रचा इतिहास, पहले दिन कमाए इतने करोड़!


Last Updated:

Saiyaara Box Office Collection Day 1: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ लोगों के लिए जबरदस्त सरप्राइज है, जिसने अपनी कहानी से दर्शकों का दिल छू लिया है. फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करते ह…और पढ़ें

‘सैयारा’ से मोहित सूरी का दमदार कमबैक.

हाइलाइट्स

  • अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने पहले दिन कमाए 15.51 करोड़ रुपये.
  • फिल्म ने ‘मर्डर 2’ और ‘आशिकी 2’ को पीछे छोड़ा.
  • सैयारा ने 3,523 शो में 41.07% ऑक्यूपेंसी दर्ज की.
नई दिल्ली: मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. आज 18 जुलाई को रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं, जिसकी गवाही बॉक्स ऑफिस नंबर भी दे रहे हैं. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के अनुसार, फिल्म ने शाम 8 बजे तक 15.51 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है, जो मोहित सूरी के निर्देशन में बनी किसी भी फिल्म से अच्छी परफॉर्मेंस है. उन्होंने इससे पिछले ब्लॉकबस्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

‘सैयारा’ ने ‘मर्डर 2’ (6.95 करोड़ रुपये), ‘आशिकी 2’ (6.10 करोड़ रुपये), और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ (10.30 करोड़ रुपये) के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. यह ‘एक विलेन’ (2014) के करीब पहुंच रही है, जिसने अपने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अगर अंतिम आंकड़े उस सीमा को पार कर जाते हैं, तो ‘सैयारा’ मोहित सूरी की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी.

फिल्ममेकर्स ने की तारीफ
फिल्म ने देशभर में 3,523 शो में 41.07% की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें मुंबई में 649 शो और दिल्ली-एनसीआर में 804 शो शामिल हैं. यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘सैयारा’ न केवल अपनी कमाई के लिए, बल्कि अपने प्रमोशन के अनोखे तरीके के लिए भी चर्चा का विषय बन गई है. निर्देशक मधुर भंडारकर ने X पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘सैयारा ने नए कलाकारों को लॉन्च करने के बारे में हर मिथक को तोड़ दिया है. यह इस बारे में नहीं है कि आप किसे जानते हैं. यह इस बारे में है कि आप क्या लाते हैं.’

मोहित सूरी का दमदार कमबैक
फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने भी अपन जज्बात बयां किए, ‘उन्होंने ताजगी को बड़े पर्दे के लिए जीवित रखा. और देखिए, इसने कैसे काम किया है.’ फिल्म की ओपनिंग ने उम्मीदों को पार कर लिया है, खासकर जब अहान और अनीत की पहले से कोई पहचान नहीं थी. यह मोहित सूरी के लिए एक बहुत जरूरी वापसी का संकेत है, जिनकी आखिरी बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट ‘एक विलेन थी’, जिसे 39 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था. इसने दुनिया भर में 155 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वीकेंड पर ‘सैयारा’ का कलेक्शन और बेहतर होने की उम्मीद है.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

अहान पांडे की डेब्यू मूवी ‘सैयारा’ ने रचा इतिहास, पहले दिन कमाए इतने करोड़!



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments