नई दिल्ली. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ‘सैयारा’ में नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म ने चौथे दिन ₹22.50 करोड़ की कमाई के साथ भारत में कुल 106 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कर लिया है. यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी डेब्यू ओपनिंग में से एक बन गई है.
अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आमतौर पर सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर सुस्ती देखने को मिलती है, लेकिन इस फिल्म ने चौथे दिन ही सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दो नए चेहरों ने लोगों का ऐसा दिल जीता कि फिल्म ने 4 दिन में ही सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. चौथे दिन फिल्म ने 22.50 करोड़ की कमाई की.
Saiyaara BO Day 3: बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ ने जमाई धाक, रविवार भी हुई जमकर कमाई, अहान को मिला सुपरस्टार का टैग
चौथे दिन किया 100 करोड़ पार
Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में 106 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यशराज बैनर तले बनी ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही अपना जलवा दिखा दिया है. मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म
‘सैयारा’ को देख लोग इनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर अपना पहले दिन का रिकॉर्ड ब्रेक किया, तीसरे दिन फिल्म ने 35.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
विक्की की इस फिल्म ने 3 दिन में बनाई थी सेंचुरी
‘सैयारा’ इस मायने में भी खास फिल्म है कि साल 2025 में अब तक केवल एक यही हिंदी फिल्म है, जिसने इससे तेजी से महज 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले विक्की कौशल की छावा, जिसे लक्ष्मण उतेकर लेकर आए थे, पीरियड ड्रामा इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही थी. इस फिल्म ने अकेले रविवार को 49.03 करोड़ की कमाई की और ओपनिंग वीकेंड में कुल 121.43 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि दोनों ही फिल्मों का जॉनर पूरी तरह अलग है, लेकिन दोनों ने अपने-अपने तरीके से सिनेमा इतिहास में खास मुकाम हासिल किया है,विक्की की फिल्म ने तो 3 दिन में ही सेंचुरी बनाई थी.
बता दें कि इसी साल आई विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 600 करोड़ कमा कर रिकॉर्ड बना दिया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘सैयारा’ इसके करीब पहुंचेगी या नहीं. या वो विक्की की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. लेकिन फिल्म लोगों का दिल जीत रही है.