Monday, December 1, 2025
Homeटेक्नोलॉजीSamsung और Xiaomi का बुरा हाल, अब भारत में सबसे ज्यादा बिकते...

Samsung और Xiaomi का बुरा हाल, अब भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं इस ब्रांड के फोन


Image Source : VIVO
स्मार्टफोन मार्केट शेयर

IDC ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन ब्रांड की लिस्ट शेयर की है। साल की तीसरी छमाही में Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स को तगड़ा झटका लगा है। पिछले कुछ साल से टॉप पर रहने वाले ये दोनों ब्रांड्स पिछड़ गए हैं। वहीं, Apple का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा है और वो भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड की लिस्ट में शामिल हो गया है। वहीं, Oppo, Motorola, OnePlus जैसे ब्रांड्स ने भी अच्छा मार्केट शेयर कैप्चर किया है।

Vivo का जलवा कायम

IDC की नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा लोग Vivo के स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं। साल की तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में वीवो ने सबसे ज्यादा फोन भारत में शिप किए हैं। कंपनी का मार्केट शेयर 18.3 प्रतिशत है। वीवो पिछली कुछ तिमाही से लगातार टॉप पर बना हुआ है। वहीं, Xiaomi का मार्केट शेयर घटने लगा है। पिछले साल तक टॉप पर रहने वाली कंपनी का मार्केट शेयर घटकर महज 9.2% रह गया है और टॉप-2 से बाहर होकर शाओमी छठे स्थान पर पहुंच गया है। एक समय शाओम का मार्केट शेयर 23% तक रहता था। चीनी ब्रांड अब टॉप-5 ब्रांड्स की लिस्ट से बाहर हो गया है।

Xiaomi के अलावा Samsung का भी हाल बुरा है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड का मार्केट शेयर अब महज 12.6% रह गया है। सैमसंग अब भारत में स्मार्टफोन शिप करने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। एक और चीनी ब्रांड Oppo ने भारतीय बाजार में तेजी से ग्रोथ किया है। कभी टॉप-5 में भी शामिल नहीं रहने वाला ब्रांड 13.9 प्रतिशत मार्केट शेयर के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।















ब्रांड मार्केट शेयर (Q3, 2025)
वीवो 18.3% 
ओप्पो 13.9% 
सैमसंग 12.6% 
एप्पल 10.4% 
रियलमी 9.8% 
शाओमी 9.2%
मोटोरोला 8.3%
पोको 4.3%
आईकू 3.3%
वनप्लस 2.4%
अन्य 7.5%

iPhones की बढ़ी डिमांड

Apple का मार्केट शेयर भी पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ा है। iPhone के बढ़ते क्रेज की वजह से एप्पल का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ते हुए 10.4 प्रतिशत तक पहुंच गया है। एप्पल इसके साथ भारत में स्मार्टफोन शेयर करने वाला चौथा सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है। वहीं, रियलमी का मार्केट शेयर भी घटा है। साल की तीसरी तिमाही में रियलमी का मार्केट शेयर 9.8% रहा है और चीनी ब्रांड भारत में स्मार्टफोन शिप करने वाली पांचवी सबसे बड़ी कंपनी बनी है।

अन्य ब्रांड्स की बात करें तो Motorola 8.3% मार्केट शेयर के साथ सातवें स्थान पर है। इसके अलावा 4.3% मार्केट शेयर के साथ Poco आठवें नंबर पर है। iQOO का मार्केट शेयर 3.3% है और चीनी ब्रांड नौवें नंबर पर है। इसके अलावा OnePlus का मार्केट शेयर 2.4% है और कंपनी भारत में स्मार्टफोन शिप करने के मामले पर दसवें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें –

X Chat में हुआ बड़ा अपग्रेड, एलन मस्क के चैटिंग ऐप ने WhatsApp की बढ़ाई टेंशन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments