सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7
Samsung ने पिछले दिनों अपनी नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज भारत समेत ग्लोबली पेश किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने फोन लॉन्च के साथ ही इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कुछ देशों में कंपनी ने अपने फोल्डबल फोन की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। Samsung Galaxy Z Fold 7 को कंपनी ने 1,74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। सैमसंग के पौने दो लाख रुपये के इस फोन में एक बड़ी दिक्कत यूजर्स ने रिपोर्ट की है।
फोन के हिंज में आई बड़ी दिक्कत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर kyunghoonyoo नाम के यूजर ने बताया कि पौने दो लाख वाले इस फोल्डेबल फोन में यूजर्स ने बड़ी दिक्कत देखने को मिली है। खास तौर पर फोन के एलाइनमेंट को लेकर यूजर्स ने शिकायत की है। इतने महंगे फोन के हिंज में इस दिक्कत की वजह से फोन की मेन फोल्डेबल स्क्रीन पूरी तरह नहीं खुल रही है।
यह पहला मौका नहीं है, जब सैमसंग के फोल्डेबल फोन के हिंज में दिक्कत देखी गई है। पहले भी दक्षिण कोरियाई कंपनी के कमजोर हिंज की रिपोर्ट कई यूजर्स ने की थी। सैमसंग ने बाद में इस पर काम किया और पिछले कुछ साल से मजबूत हिंज के साथ फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रही है। Reddit यूज ने सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन के डेमो यूनिट के हिंज को लेकर शिकायत की है। इसके अलावा सैमसंग के फोल्डेबल फोन की स्क्रीन में क्रीज वाली दिक्कत इस साल लॉन्च हुए मॉडल में भी है।
क्यों जरूरी है हिंज?
फोल्डेबल फोन हो या लैपटॉप इनमें हिंज एक बैकबोन यानी रीढ़ की हड्डी की तरह काम करता है। हिंज में किसी भी तरह की दिक्कत फोन की स्क्रीन के लिए खुलने और बंद होने की समस्या पैदा करेगा। अगर, फोल्डेबल फोन या डिवाइस का हिंज मजबूत नहीं होगा तो इसके टूटने की वजह से फोन की स्क्रीन भी ब्रेक हो सकती है। फोल्डेबल फोन की स्क्रीन काफी महंगी होती है, जिसकी वजह से यूजर को काफी खर्च करना पड़ सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में आता है। इसे चार कलर ऑप्शन- ब्लू शैडो, सिल्वर शैडो, जेट ब्लैक और एक्सक्लूसिव मिंट में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy Z Fold 7 की शुरुआती कीमत 1,74,999 रुपये है। इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमश: 1,86,999 रुपये और 2,10,999 रुपये में आते हैं।
यह भी पढ़ें –
सेकेंड हैंड मोबाइल कहीं चोरी का तो नहीं है? एक मैसेज से लगाएं पता, भारी नुकसान से बच जाएंगे आप