Saturday, July 19, 2025
Homeटेक्नोलॉजीSamsung के QLED TV की कीमत धड़ाम, 40% सस्ते में मिल रहे...

Samsung के QLED TV की कीमत धड़ाम, 40% सस्ते में मिल रहे AI स्मार्ट टीवी


Image Source : SAMSUNG INDIA
सैमसंग QLED स्मार्ट टीवी

Flipkart पर शुरू हुए नए GOAT Sale में Samsung के QLED Ultra HD स्मार्ट टीवी की कीमत में भारी कटौती की गई है। सैमसंग के 43 इंच और 55 इंच वाले ये स्मार्ट टीवी सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। सेल में ये स्मार्ट टीवी 40% तक सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। Samsung Vision AI सीरीज के ये स्मार्ट टीवी क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी वाले QLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। ये नए Tizen 2025 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हैं और इनमें Netflix, JioHotstar, Amazon Prime Video, Zee5 जैसे कई प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स मिलते हैं।

QLED स्मार्ट टीवी पर ऑफर

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई सेल में सैमसंग का यह 43 इंच वाला Vision AI QLED स्मार्ट टीवी 36,990 रुपये में मिल रहा है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 54,900 रुपये है। इसकी खरीद पर 32% तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा HDFC कार्ड से इसे खरीदने पर 10% तक का अलग से डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, कई और डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑफर दिया जा रहा है।

55 इंच वाले स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसे 49,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। 2025 वाला यह मॉडल 81,990 रुपये में लॉन्च हुआ था। इसकी खरीद पर 38% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा HDFC बैंक के कार्ड पर 10% का अलग से डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, फ्लिपकार्ट Axis बैंक कार्ड पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट अलग से मिलेगा।

Samsung Vision AI QLED TV के फीचर्स

सैमसंग के इस नई जेनरेशन के स्मार्ट टीवी में 4K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है, जो Vison AI फीचर से लैस है। इस स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा HD रेजलूशन वाला वीडियो एक्सपीरियंस किया जा सकेगा। कंपनी ने इसमें क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी का यूज किया है, जो स्क्रीन पर दिखने वाले कलर को और बेहतर बनाती है। 

यह स्मार्ट टीवी ऑप्टिमाइज्ड ऑडियो फीचर के साथ आता है। इसमें प्राइवेसी के लिए Knox सिक्योरिटी फीचर मिलता है। कंपनी इस स्मार्ट टीवी के साथ 100 से ज्यादा चैनल्स का फ्री एक्सेस ऑफर करती है। यह Q4 AI प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसमें 20W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, VGA, USB पोर्ट्स के अलावा ब्लूटूथ और डुअल बैंड Wi-Fi का सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

BSNL के नए प्लान ने निजी कंपनियों के उड़ाए होश, 200 रुपये से कम में पूरे महीने एक्टिव रहेगा सिम





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments