Monday, November 3, 2025
Homeटेक्नोलॉजीSamsung Galaxy S26 Ultra के लॉन्च से पहले डिजाइन पर मिला ये...

Samsung Galaxy S26 Ultra के लॉन्च से पहले डिजाइन पर मिला ये बड़ा हिंट, चार्जिंग में दिखेगा सबसे बड़ा चेंज


Image Source : FILE PHOTO
सैमसंग गैलेक्सी

Samsung Galaxy S26 Ultra के 2026 की शुरुआत में आने की उम्मीदें हैं और इसके आने के पहले ही फोन को लेकर कई तरह के फोन इंफॉरमेशन लीक के तौर पर सामने आ रहे हैं। 2026 की शुरुआत में ये Samsung Galaxy S26 Ultra गैलेक्सी एस 26 और गैलेक्सी एस26+ मॉडल्स के साथ लॉन्च होने वाला है, ऐसी खबरें हैं। ये भी कहा जा रहा है कि ये फोन्स स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएंगे जिसके दम पर इनकी परफॉर्मेंस दमदार रहेगी। वहीं एक बेहद खास बात ये होने वाली है कि सैमसंग अपनी Edge सीरीज को इस बार ड्रॉप करने वाली है।

क्या होगा Samsung Galaxy S26 Ultra में खास?

Thinborne ने सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा के लिए केस डिजाइन करने वाले एक केस मैन्यूफैक्चरर के जरिए ये हिंट दिया है कि इन फोन में Qi2 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा। बताया जा रहा है कि जिस फोन के आधार पर दावा किया जा रहा है कि वो काफी कुछ गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा से मिलताजुलता है लेकिन इसके कोने शार्प होने की बजाए ज्यादा घुमावदार हैं। 

Samsung Galaxy S26 Ultra

Image Source : THINBORNE

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा

Samsung Galaxy S26 Ultra किन बाजारों में पहले होगा लॉन्च?

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर के साथ चुने हुए मार्केट में लॉन्च होगा जिनमें अमेरिका, जापान और चीन भी शामिल हैं। ये Exynos 2600 चिप पर रन कर सकता है और दक्षिण कोरिया और यूरोप के बाजारों में भी इसकी इसी तर्ज पर लॉन्चिंग होगी।

कैमरा, स्टोरेज, रैम, प्राइज (संभावित)

भारत में इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,34,999 रुपये होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग अन्य बाजारों के साथ 28 जनवरी 2026 को हो सकती है, हालांकि अभी सैमसंग ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 200MP का प्राइमरी सोनी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल होने की उम्मीद है। आगे की तरफ, डिवाइस में साफ और लॉन्ग शॉट्स के लिए 12MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें

Lava Agni 4 5G की लॉन्चिंग से पहले ही बड़ी खबर; कीमत, बैटरी-कैमरा से लेकर सब जानें





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments