Live now
Last Updated:
Sansad Live: आज संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम टेरर अटैक पर चर्चा होगी. लोकसभा में आज चर्चा का दूसरा दिन है वहीं राज्यसभा में आज चर्चा की शुरुआत होगी. इस दौरान पक्ष और विपक्ष की ओर से खूब तीखे …और पढ़ें
आज संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी.
Sansad Live: संसद के मानसून सत्र का मंगलवार सातवां दिन है. आज लोकसभा में दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा होगी. इस मुद्दे पर सोमवार को निचले सदन में चर्चा की शुरुआत हुई थी. राज्यसभा में मंगलवार को इस मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत होगी. सोमवार को इस मसले पर लोकसभा में देर रात करीब 12 बजे तक चर्चा हुई. लोकसभा में इस मुद्दे पर 16 घंटे की चर्चा होगी. सोमवार को चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. इस चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हिस्सा लिया. उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी दोनों सदनों में चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं. चर्चा की शरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेनाएं शेर हैं और ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ नीति को दिखाया है.
Sansad Live: अमित शाह दोपहर 12-12:30 दे सकते हैं भाषण
Sansad Live: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में गृहमंत्री अमित शाह लेंगे हिस्सा, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव भी बोलेंगे. चर्चा पूरी होने पर प्रधानमंत्री मोदी जवाब देंगे. पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह और एस. जयशंकर के भाषण की तारीफ की है. दोपहर 12-12.30 बजे गृह मंत्री अमित शाह बोल सकते हैं. प्रधानमंत्री के बोलने का समय अभी तय नहीं है, अगर चर्चा पूरी हो रही है तो प्रधानमंत्री शाम 6-7 बजे बोल सकते हैं. अगर चर्चा बुधवार तक चलती है तो फिर बुधवार को पीएम बोल सकते हैं.