Sunday, November 2, 2025
Homeशहरसंतकबीर नगरगिट्टी से भरा था ट्रक, तीन साल पहले हुई थी शादी।

गिट्टी से भरा था ट्रक, तीन साल पहले हुई थी शादी।

बखिरा थाना क्षेत्र के हरदी गांव में रविवार को एक गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर पलट गया।रविवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई इस घटना में मोहम्मद अशरफ की पत्नी सबरीन (25) की मौत हो गई।वह अपनी झोपड़ी में सो रही थी।घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य भी झोपड़ी में मौजूद थे।सूचना मिलते ही बखिरा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हादसे की खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर आवागमन सुचारू कराया। मृतका के पति ने बताया कि उनकी शादी को अभी तीन साल ही हुए थे।उनका कोई बच्चा नहीं था। इस घटना से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments