हिना कमाल
जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार ने बताया है कि जनपद के बघौली एवं मेहदावल क्षेत्र में स्थित उर्वरक की दुकानों पर औचक छापा/निरीक्षण किया गया।शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कुछ दुकान फर्जी तरीक़े से पास मशीन में ख़ारिज करके जनपद से बाहर ऊंचे दामों पर उर्वरक को बेचा जा रहा है।निरीक्षण में पाया गया कि एक दुकानदार मुक्तिनाथ एंड संस द्वारा पोस मशीन से 486 बोरी का स्टॉक यूरिया का मिला जबकि मौके पर एक भी बोरी यूरिया का भंडारण नहीं पाया गया।इस प्रकार 490 बोरी यूरिया का अंतर पाया जाना अनियमित वितरण एवं कालाबाजारी एवं मूल्य से अधिक बेचना प्रतीत होता है।इसके अतिरिक्त प्रतिबंधित ज़ाइम की भी 45 बाल्टी भंडारित मिला।इसके खिलाफ FCO 1985 के अंतर्गत ३/७ की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
इसी प्रकार एग्री जंक्शन बारखल,ओम खाद भंडार, मिश्रौलिया मिश्र, डीसीएफ संडे खुर्द को स्टॉक बोर्ड/ स्टॉक रजिस्टर अद्यतन ना करने पर चेतावनी जारी किया गया।एक दुकानदार जायसवाल खाद भंडार, कौवाठोर का लाइसेंस निलंबित किया गया।इसके अतिरिक्त बी पैक्स भगवानपुर, बघौली , बी पैक्स गगनईराव में निरीक्षण के दौरान उपस्थित कृषकों से भी फीड बैक लिया गया। किसान वितरण व्यवस्था से संतुष्ट थे।बी पैक्स शिवापार बकहा बंद होने के कारण निरीक्षण नहीं हो सका। जनपद में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति सामान्य थी।जनपद में इस समय यूरिया का स्टॉक लगभग 5000 एमटी एवं फॉस्फेटिक उर्वरक का भी लगभग 7000 एमटी का स्टॉक भंडारित है।कहीं भी भीड़ नहीं मिली ।इस समय धान में यूरिया की द्वितीय टॉप ड्रेसिंग का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। किसानो को उर्वरकों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

