Wednesday, January 14, 2026
Homeशहरसंतकबीर नगरविधायक व डीएम ने बूढ़ी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार कार्य का किया...

विधायक व डीएम ने बूढ़ी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार कार्य का किया शुभारंम्भ

हिना कमाल | 

विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी व जिलाधिकारी आलोक कुमार ने गुरुवार को मेंहदावल तहसील के मेंहदावल विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिसौवां के मजरे दमका में पुरानी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने नदियों के महत्व के विषय में जानकारी देते हुए बूढ़ी राप्ती के इतिहास और भूगोल पर विस्तृत चर्चा करते हुए बूढ़ी राप्ती के पुनरोद्धार की बात कही।जिलाधिकारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण में नदियों का महत्व एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को बचाने के प्रति लोगों को जागरूक रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी मेंहदावल संजीव राय,पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल, तहसीलदार मेंहदावल, खण्ड विकास अधिकारी मेंहदावल व सहायक विकास अधिकारी मेंहदावल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments