Sunday, July 20, 2025
HomeएजुकेशनSC में NEET PG परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर याचिकाओं पर इस...

SC में NEET PG परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर याचिकाओं पर इस दिन होगी सुनवाई


Image Source : PTI (FILE)
NEET PG परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर याचिकाओं पर सप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख तय

नीट पीजी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी सोमवार को नीट-पीजी परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता, विशेष रूप से आंसर- की जारी करने और मूल्यांकन प्रोटोकॉल के संबंध में चिंता जताने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तारीख तय कर दी है। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तारीख को तय किया है। न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ ने इन मुद्दों को लेकर याचिकाओं पर संक्षिप्त सुनवाई की।

क्या है मांग?

  • वकील तन्वी दुबे के माध्यम से दायर की गई याचिकाओं में से एक में मूल्यांकन सिस्टम की अपारदर्शी प्रकृति को चैलेंज किया गया है और नीट पीजी परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को कई निर्देश देने की मांग की गई है। 
  • याचिका में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और आंसर-की जारी करने तथा मूल्यांकन के अनुसार सही और गलत प्रश्नों का खुलासा करने की मांग की गई। 
  • इसमें अंकों में विसंगतियों के मामलों में पुनर्मूल्यांकन या फिर से जांच के लिए निर्देश देने की भी मांग की गई।
  • याचिका में अभ्यर्थियों को विवादित प्रश्नों या उत्तरों को चुनौती देने में सक्षम बनाने तथा वर्तमान और भविष्य की NEET-PG परीक्षाओं के लिए पारदर्शी मूल्यांकन सिस्टम स्थापित करने का निर्देश देने की भी मांग की गई। 
  • याचिका में पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया गया और कहा गया कि इससे ऐसी महत्वपूर्ण परीक्षा की विश्वसनीयता कम हुई है और अभ्यर्थियों के अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

Input- PTI

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments