Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यबिहारSDM गार्ड निलंबित, पुजारी को सड़क पर पीटा: SP बोले -...

SDM गार्ड निलंबित, पुजारी को सड़क पर पीटा: SP बोले – कानून सबके लिए समान , चाहे वह आम नागरिक हो या सरकारी कर्मचारी – Buxar News



बक्सर के डुमरांव में एक पुजारी को सड़क पर पीटने और पिस्टल लहराने के आरोपी की पहचान हो गई है। यह आरोपी डुमरांव SDM का गार्ड रवि कुमार निकला। बक्सर SP शुभम आर्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी गार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

.

पीड़ित के आवेदन के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना 13 सितंबर को डुमरांव बाजार में हुई थी। लाखन डिहरा निवासी राहुल चौबे, जो एक पुजारी हैं, मोबाइल बनवाने बाजार आए थे। इसी दौरान बाइक खड़ी करने को लेकर उनका सामना SDM गार्ड रवि कुमार से हो गया।

गुस्से में आकर राहुल ने मारे कई घूंसे

मामूली विवाद बढ़ने पर गार्ड ने आवेश में आकर राहुल चौबे पर कई घूंसे बरसा दिए।आरोप है कि गार्ड ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर पुजारी की कनपटी पर सटा दी और जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरी घटना पास के CCTV में कैद हो गई थी।

शिकायत और वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और पीड़ित पुजारी राहुल चौबे ने डुमरांव थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत और वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी गार्ड की पहचान की और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया। बक्सर एसपी शुभम आर्य ने इस संबंध में कहा कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या कोई सरकारी कर्मचारी।

उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और पीड़ित को न्याय मिलेगा। घटना सामने आने के बाद एसपी के त्वरित कदम की सराहना की जा रही है। आम जनता का कहना है कि समय पर कार्रवाई से कानून व्यवस्था पर उनका विश्वास और मजबूत हुआ है। डुमरांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि सुरक्षा देने वाले गार्ड पर ही कानून तोड़ने का आरोप लगा है।

पुलिस मामले को लेकर सख्त

स्थानीय लोगों ने ऐसे कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है फिलहाल आरोपी गार्ड रवि कुमार के खिलाफ आगे की कार्रवाई FIR दर्ज होने के बाद होगी। पुलिस प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि इस मामले में किसी तरह की लापरवाही या ढिलाई नहीं बरती जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments